शिप बिल्डिंग, ऑयल और गैस क्षेत्र के दिग्गज क्लाइंट, अब कंपनी ला रही IPO, 87 का शेयर; GMP अभी से तूफानी

कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. इंवेस्टरगेन के अनुसार, दोपहर 12:57 बजे तक इस IPO का जीएमपी 22 रुपये है. अपर प्राइस बैंड 87 रुपये के हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 109 रुपये पर हो सकती है. यानी निवेशकों को 25.29 फीसदी का मुनाफा होने की उम्मीद है.

Classic Electrodes IPO. Image Credit: Canva, Classic Electrodes website

Classic Electrodes IPO: वेल्डिंग इलेक्ट्रोड बनाने वाली कंपनी Classic Electrodes का अपना आईपीओ खुलने वाला है. इसका प्राइस बैंड 82 से 87 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इश्यू साइज 41.51 करोड़ रुपये है. यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. यह आईपीओ 22 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इसकी लिस्टिंग 1 सितंबर को NSE SME पर होनी है. लिस्टिंग से पहले ही कंपनी के शेयर जोरदार लिस्टिंग का संकेत दे रहे हैं.

कुछ अहम जानकारी

विवरणजानकारी
IPO खुलने और बंद होने की तिथि22 अगस्त 2025 से 26 अगस्त 2025
फेस वैल्यू₹10 प्रति शेयर
प्राइस बैंड₹82 से ₹87 प्रति शेयर
लॉट साइज1,600 शेयर
बिक्री का प्रकारफ्रेश कैपिटल
कुल इश्यू साइज47,71,200 शेयर (कुल ₹41.51 करोड़)
मार्केट मेकर के लिए रिजर्व2,78,400 शेयर (₹2.42 करोड़) – विनांस फाइनेंशियल सर्विसेज प्रा. लि.
पब्लिक के लिए नेट ऑफर44,92,800 शेयर (₹39.09 करोड़)
इश्यू टाइपबुकबिल्डिंग IPO
लिस्टिंगNSE SME
सोर्स-chittorgarh

GMP में तेजी

कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं. इंवेस्टरगेन के मुताबिक, दोपहर 12:57 बजे तक इस IPO का ताजा जीएमपी 22 रुपये है. अपर प्राइस बैंड 87 रुपये के हिसाब से देखें तो इसकी लिस्टिंग 109 रुपये पर हो सकती है. यानी निवेशकों को 25.29 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. ये अनुमान है जरुरी नहीं कि ऐसा होता दिखे.

कुछ अहम तिथि ( टेंटेटिव )

SME IPO गतिविधितिथि
SME IPO खुलने की तिथि22 अगस्त 2025
SME IPO बंद होने की तिथि26 अगस्त 2025
अलॉटमेंट फाइनल होने की तिथि*28 अगस्त 2025
रिफंड शुरू होने की तिथि*28 अगस्त 2025
शेयर डिमैट अकाउंट में क्रेडिट होने की तिथि*29 अगस्त 2025
SME IPO लिस्टिंग तिथि1 सितम्बर 2025

कौन है लीड मैनेजर?

GYR Capital Advisors इस इश्यू का लीड मैनेजर है और MUFG Intime India रजिस्ट्रार की भूमिका निभा रहा है.

फंड का इस्तेमाल कहां होगा

  • नई मशीनरी और प्लांट खरीदने में
  • पुराने कर्ज चुकाने में
  • वर्किंग कैपिटल यानी रोजाना के संचालन संबंधी खर्च पूरे करने में

कंपनी का फाइनेंशियल

अवधि समाप्तएसेट्सटोटल इनकम PATEBITDAनेटवर्थरिजर्व और सरप्लसकुल उधारी
28 फरवरी 2025116.34187.909.5719.2443.6030.4153.50
31 मार्च 202488.53194.4112.3023.0434.0328.7546.73
31 मार्च 202376.79151.132.088.5421.7316.4644.11
31 मार्च 202274.99134.371.496.0819.6514.3740.21
सोर्स-इंवेस्टरगेन, सभी आंकड़े ₹ करोड़ में हैं.

क्या करती है कंपनी?

क्लासिक इलेक्ट्रोड्स कंपनी एमआईजी वायर, वेल्डिंग इलेक्ट्रोड्स और उससे जुड़ी चीजें बनाती और सप्लाई करती है. इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल अलग-अलग इंडस्ट्री में होता है जैसे – कंस्ट्रक्शन, शिप बिल्डिंग, ऑयल और गैस, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेवी इंजीनियरिंग, और फैब्रिकेशन. कंपनी के प्रोडक्ट्स में आमतौर पर माइल्ड स्टील इलेक्ट्रोड्स, लो हाइड्रोजन इलेक्ट्रोड्स, स्टेनलेस स्टील इलेक्ट्रोड्स, हार्डफेसिंग इलेक्ट्रोड्स और अन्य स्पेशल वेल्डिंग प्रोडक्ट्स शामिल हैं.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.