Railway Stock: इस कंपनी को मिला 151.41 करोड़ का KAVACH ऑर्डर, 5% भागा शेयर, बनाए रखें नजर

Railway KAVACH प्रोजेक्ट से जुड़े एक Stock में बड़ी हलचल देखने को मिली है. क्योंकि, इस कंपनी को West Central Railway से 151.41 करोड़ रुपये ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के बाद इसका शेयर 5% तेजी के साथ upper circuit में बंद हुआ.

कवच प्रणाली से इन कंपनियों के शेयरों को सीधा फायदा हो सकता है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Railway Stock अक्सर निवेशकों के रडार पर रहते हैं. फिलहाल KAVACH से जुड़ी कंपनी Kernex Microsystems पर निवेशकों की नजरें टिकी हैं. क्योंकि, कंपनी को West Central Railway 151.41 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर KAVACH System से जुड़ा है. कंपनी ने इसकी जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में दी, जिसके बाद इसका शेयर 5% उछलकर Upper Circuit पर पहुंच गया. इस इस नए कॉन्ट्रैक्ट के साथ कंपनी की कुल ऑर्डरबुक 3,136 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो गई है. कंपनी रेलवे के मॉडर्नाइजेशन मिशन में लगातार भागीदारी दे रही है, जिससे इसकी ऑर्डरबुक मजबूत हो रही है. इसके साथ ही कंपनी निवेशकों का भरोसा भी जीत रही है.

कंपनी ने क्या कहा?

रेलवे के लिए सेफ्टी सिस्टम और सॉफ्टवेयर बनाने वाली स्मॉल-कैप कंपनी Kernex Microsystems ने मंगलवार को BSE-NSE को दी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि West Central Railway से 151.41 करोड़ का KAVACH ऑर्डर मिला है. कंपनी के बोर्ड ने इस ऑर्डर के लिए लैटर ऑफ एक्सेप्टेंस भी जारी कर दिया है. इसके तहत 18 फीसदी GST के साथ कुल ऑर्डर वैल्यू 151.41 करोड़ रुपये है.

कंपनी को क्या करना होगा?

फाइलिंग मे दी गई जानकारी के मुताबिक इस ऑर्डर के तहत Kernex-KEC Consortium को West Central Railway के लिए रेलवे नेटवर्क पर KAVACH सिस्टम की स्थापना करनी है. यह सिस्टम UHF backbone और Optical Fibre Cable (OFC) के साथ Route Diversity के जरिये लगाया जाएगा. कंपनी को यह प्रोजेक्ट 600 दिनों में पूरा करना होगा.

कुल ऑर्डर बुक 3,136 करोड़ पार

इस कॉन्ट्रैक्ट के साथ Kernex Microsystems की कुल कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 3,136.53 करोड़ रुपये की हो गई है. इसमें अप्रैल 2024 से अब तक मिले सभी KAVACH प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. इस ऑर्डर की वजह से मंगलवार को शेयर में जोरदार उछाल देखने काे मिला है.

5 साल में 19 रुपये से 1100 पहुंचा शेयर

Kernex Microsystems के शेयर मंगलवार को 5% upper circuit पर पहुंच गया. लगातार मिल रहे ऑर्डर्स और रेलवे के मॉडर्नाइजेशन मिशन में शामिल होने की वजह से कंपनी का शेयर पिछले पांच साल में 5,518.27 फीसदी का रिटर्न देते हुए 19.70 रुपये से 1,106.80 रुपये के भाव तक पहुंच गया है. 1991 में स्थापित Kernex Microsystems एक ISO 9001:2015 सर्टिफाइड कंपनी है. कंपनी रेलवे के लिए Anti-Collision Devices, Safety और Signal Systems, Train Collision Avoidance Systems और Automatic Level Crossing Gates का निर्माण करती है.

क्या है KAVACH सिस्टम?

KAVACH भारतीय रेलवे का स्वदेशी Automatic Train Protection (ATP) System है. यह ट्रेन की स्पीड लिमिट, सिग्नल पास्ड एट डेंजर (SPAD) और संभावित टकराव जैसी स्थितियों में ऑटोमैटिक ब्रेकिंग के जरिये सुरक्षा सुनिश्चित करता है. इसे RDSO, Kernex Microsystems, Medha Servo Drives और HBL Power Systems ने मिलकर विकसित किया है.

यह भी पढ़ें: धांसू बैलेंसशीट, भरी हुई ऑर्डरबुक और सस्ता वैल्यूएशन, ब्रोकरेज का ‘डार्लिंग’ बना ये स्टॉक; अब देगा 20% रिटर्न!

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.