एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी पूरे देश में लागू, UPI के जरिए पेमेंट के साथ ग्राहकों मिलेंगी ये सर्विसेज
Advanced Postal Technology: एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी के जरिए विभाग को एक विश्वस्तरीय सार्वजनिक लॉजिस्टिक संगठन के रूप में बदला जा सकेगा. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इस एडवांस्ड प्लेटफॉर्म के जरिए पोस्ट ऑफिस अब किसी भी बैंक के ग्राहकों से यूपीआई पेमेंट स्वीकार कर सकेंगे.

Advanced Postal Technology: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार, 19 अगस्त को भारतीय पोस्ट ऑफिस द्वारा एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) को देश भर में लागू करने की घोषणा की. यह पहल आईटी 2.0 के तहत भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का एक हिस्सा है, जिसमें 5800 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी के जरिए विभाग को एक विश्वस्तरीय सार्वजनिक लॉजिस्टिक संगठन के रूप में बदला जा सकेगा. केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
डिजिटल यात्रा में ऐतिहासिक छलांग
X पर एक पोस्ट में सिंधिया ने लिखा, ‘ इंडिया पोस्ट द्वारा एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) के देशव्यापी शुभारंभ की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है, जो भारत की डिजिटल यात्रा में एक ऐतिहासिक छलांग है. IT 2.0 के तहत 5800 करोड़ रुपये के निवेश से समर्थित APT भारतीय डाक को एक विश्वस्तरीय सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में बदल देगा. सिंधिया ने कहा कि APT प्लेटफॉर्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ विजन के अनुरूप एक पूर्णत स्वदेशी टेक्नोलॉजी है.
यूपीआई पेमेंट
इस एडवांस्ड प्लेटफॉर्म के जरिए पोस्ट ऑफिस अब किसी भी बैंक के ग्राहकों से यूपीआई पेमेंट स्वीकार कर सकेंगे. अभी तक तकनीकी कारणों से यूपीआई भुगतान डाकघरों में केवल इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खातों तक ही सीमित था. APT की मदद से डाक विभाग को विश्वस्तरीय संगठन बनाने के लिए मोबाइल आधारित सेवाएं तथा वास्तविक समय में निर्णय लेने की सुविधा का इस्तेमाल किया जाएगा.
एपीटी की शुरुआत का प्रभाव
APT की शुरुआत तेज, स्मार्ट और ग्राहक-केंद्रित पोस्टल सर्विसेज प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. नए सिस्टम अधिक उपयोगकर्ता-अनुकूल इंटरफेस और तेज सर्विस डिलीवर करती है, जिससे नागरिकों के लिए डाक सेवाओं तक पहुंच आसान हो जाती है. APT 2.0 डाक सेवाओं को डिजिटल और ऑनलाइन मोड में प्रभावी रूप से एकीकृत करता है, जिससे एफिशिएंसी और ट्रांसपेरेंसी में वृद्धि होती है.
ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं
ग्राहक अब क्यूआर कोड स्कैन करके यूपीआई-आधारित डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं, जिससे स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक, पार्सल, इंटरनेशनल मेल और इलेक्ट्रॉनिक मनी ऑर्डर सहित विभिन्न सेवाओं के लिए नकदी की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी. इसमें सेल्फ-बुकिंग, पिक-अप और ड्रॉप सुविधाओं और एकीकृत यूपीआई भुगतान के साथ रिटेल और थोक ग्राहक सहायता शामिल है.
Latest Stories

OpenAI ने भारत में लॉन्च किया ChatGPT Go प्लान, सिर्फ 399 रुपए में मिलेंगे कई फीचर्स, ये हैं बेनिफिट्स

21 हजार से 20 लाख का झूठा सपना! निर्मला सीतारमण के नाम से फर्जी निवेश स्कीम; PIB ने किया खुलासा

JIO ने खत्म किया 249 वाला रिचार्ज प्लान, मिलता था डेली 1 GB डाटा, अब 28 दिन के लिए चुकाने होंगे 299 रुपये
