21 हजार से 20 लाख का झूठा सपना! निर्मला सीतारमण के नाम से फर्जी निवेश स्कीम; PIB ने किया खुलासा

सोशल मीडिया पर यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के नाम से एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 'QuantumAl' नामक प्लेटफॉर्म से लाखों रुपये कमाने का दावा किया गया. PIB Fact Check टीम ने इस वीडियो को पूरी तरह झूठा बताया और स्पष्ट किया कि सरकार ने ऐसी कोई स्कीम लॉन्च नहीं की है. निवेशकों को आगाह किया गया है कि वे ऐसे धोखाधड़ी वाले वीडियो और प्लेटफॉर्म से सावधान रहें.

निर्मला सीतारमण के नाम से एक फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है. Image Credit: CANVA

Cyber Fraud: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने एक नए निवेश प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है. वीडियो में यह तक कहा गया कि सिर्फ 21 हजार रुपये लगाने पर 20 लाख रुपये तक की इनकम हर महीने हो सकती है. हालांकि PIB Fact Check टीम ने इस दावे को पूरी तरह गलत और फर्जी करार दिया है. यह वीडियो डिजिटल रूप से बदला हुआ है और इसका मकसद लोगों को धोखा देना है.

निवेश पर मिल रहे अविश्वसनीय रिटर्न के दावे

फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि सिर्फ 22 हजार रुपये लगाने पर 60 हजार रुपये एक दिन में और लगभग 10 लाख रुपये एक महीने में कमाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में इसे स्मार्ट ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बताकर निवेशकों को लुभाने की कोशिश की गई है.

निर्मला सीतारमण के नाम से चल रहा है ‘QuantumAl’ प्लेटफॉर्म

एक अन्य वीडियो में फाइनेंस मिनिस्टर को कथित तौर पर ‘QuantumAl’ नामक निवेश प्लेटफॉर्म को प्रमोट करते हुए दिखाया गया है. इसमें दावा किया गया कि लोग 21 हजार रुपये का निवेश करके 20 लाख रुपये हर महीने कमा सकते हैं. लेकिन PIB Fact Check टीम ने साफ कहा है कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है.

PIB Fact Check टीम ने किया बड़ा खुलासा

प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने साफ कर दिया कि न तो वित्त मंत्री और न ही सरकार ने ऐसी कोई स्कीम शुरू की है. वीडियो पूरी तरह से डिजिटल रूप से बदला गया है और इसे सिर्फ आम लोगों को ठगने के मकसद से बनाया गया है. सरकार ने इस तरह की किसी भी स्कीम को न तो लॉन्च किया है और न ही अप्रूव किया है.

लोगों को दिया गया सावधान रहने का संदेश

PIB Fact Check टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जनता को आगाह किया है कि वे ऐसे दावों पर भरोसा न करें. किसी भी निवेश प्लेटफॉर्म में पैसा लगाने से पहले उसकी पूरी जांच करें और केवल वेरिफाई और आधिकारिक सोर्स पर ही भरोसा करें.

ये भी पढ़ें- JIO ने खत्म किया 249 वाला रिचार्ज प्लान, मिलता था डेली 1 GB डाटा, अब 28 दिन के लिए चुकाने होंगे 299 रुपये

निवेशकों के लिए बड़ी सीख

फर्जी वीडियो और धोखाधड़ी वाली स्कीमें अक्सर बड़े मुनाफे का लालच देकर लोगों को फंसाने की कोशिश करती हैं. लेकिन इस तरह के प्लेटफॉर्म असल में धोखा साबित होते हैं. इसलिए निवेशकों को चाहिए कि वे किसी भी निवेश से पहले उसकी पूरी जानकारी जुटाएं और बिना रिसर्च किए पैसा न लगाएं.