Toyota ने लॉन्च किया Camry हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्प्रिंट एडिशन, शानदार फीचर्स से है लैस; जानें कितनी है कीमत
Toyota किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी लोकप्रिय लग्जरी हाइब्रिड सेडान का नया वर्जन Camry हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्प्रिंट एडिशन लॉन्च किया है. यह कार स्पोर्टी डिजाइन, एडवांस्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और लग्जरी फीचर्स के साथ आती है. इसमें 2.5 लीटर डायनामिक फोर्स इंजन और e CVT ट्रांसमिशन दिया गया है, जो 25.49 kmpl की शानदार माइलेज देता है.

Toyota किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपनी लग्जरी सेडान Camry का नया स्पोर्टी वेरिएंट Camry हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्प्रिंट एडिशन लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे आधुनिक ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है. इस एडिशन में दमदार परफॉर्मेंस, एडवांस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और लग्जरी फीचर्स का खास कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है. कीमत 48 लाख 50 हजार रुपये एक्स शोरूम रखी गई है.
स्पोर्टी डिजाइन और एक्सटीरियर फीचर्स
नई Camry स्प्रिंट एडिशन का लुक पहले से ज्यादा स्पोर्टी और डायनेमिक बनाया गया है. इसमें डुअल टोन कलर ऑप्शन, मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स और स्पोर्ट्स किट दी गई है. कार का एक्सटीरियर ब्लैक आउट टेप फिनिश के साथ और भी प्रीमियम नजर आता है. कंपनी ने इसे पांच डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया है.
हाइब्रिड इंजन और शानदार माइलेज
इस मॉडल में 2.5 लीटर डायनामिक फोर्स इंजन दिया गया है जो e CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह 169 किलोवाट यानी लगभग 230 पीएस का पावर आउटपुट देता है. Camry स्प्रिंट एडिशन 25.49 किलोमीटर प्रति लीटर की जबरदस्त माइलेज ऑफर करता है. इसमें Toyota की पांचवीं जनरेशन हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
सेफ्टी और लग्जरी फीचर्स
Camry स्प्रिंट एडिशन को एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है. इसमें Toyota सेफ्टी सेंस 3.0 पैकेज, 9 एसआरएस एयरबैग और 360 डिग्री पैनोरमिक व्यू मॉनिटर शामिल हैं. वहीं लग्जरी फीचर्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हेड्स अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है.
ये भी पढ़ें- Vision S Concept Review: महिंद्रा ने पेश किया कॉन्सेप्ट, किफायती दाम में मिलेगा ऑफ-रोडिंग का मजा
बुकिंग और वारंटी की सुविधा
ग्राहक नई Camry स्प्रिंट एडिशन की बुकिंग Toyota की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी डीलरशिप से कर सकते हैं. कंपनी हाइब्रिड बैटरी पर 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है. इससे ग्राहकों को लंबे समय तक अच्छा ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा.
Latest Stories

खड़ी कार में AC चलाने की आदत इंजन और जेब दोनों पर बढ़ा रहा अतिरिक्त बोझ, जानें- नुकसान से बचने के टिप्स

रात में हाई बीम लाइट के गलत इस्तेमाल से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं, क्या आप भी करते हैं ये काम?

Vision S Concept Review: महिंद्रा ने पेश किया कॉन्सेप्ट, किफायती दाम में मिलेगा ऑफ-रोडिंग का मजा
