रात में हाई बीम लाइट के गलत इस्तेमाल से बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं, क्या आप भी करते हैं ये काम?
Road Accident Due to High Beam: हाई बीम लाइट का अनावश्यक प्रयोग दूसरे वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि वाहन चालक जागरूक बनें और हाई बीम-लो बीम के बीच सही तरीके से स्विच करना सीखें. हाई बीम लाइट सुविधा के लिए बनी है, लेकिन जब इसे गलत तरीके से उपयोग किया जाए तो यह खतरे में बदल जाती है.

Road Accident Due to High Beam: रात के समय ड्राइविंग करते हुए अधिकतर लोग हाई बीम लाइट का उपयोग करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका गलत इस्तेमाल दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकता है. खासतौर पर भारत जैसे देश में जहां सड़क सुरक्षा के नियमों को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, वहां हाई बीम लाइट का अनावश्यक प्रयोग दूसरे वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि वाहन चालक जागरूक बनें और हाई बीम-लो बीम के बीच सही तरीके से स्विच करना सीखें, ताकि दूसरों की सुरक्षा को खतरे में न डालें. हाई बीम लाइट के गलत उपयोग से होने वाली समस्याओं के बारे में जान लीजिए.
दृष्टि बाधित होना (Temporary Blindness)
हाई बीम की तेज रोशनी सामने से आ रहे वाहन चालक की आंखों में सीधी पड़ती है, जिससे कुछ पल के लिए उसे दिखना बंद हो सकता है. यह स्थिति खासकर हाईवे, घुमावदार और पहाड़ी सड़कों पर बेहद खतरनाक बन जाती है.
सड़क पर मौजूद बाधाओं का न दिखना
तेज रोशनी से होने वाली चकाचौंध के कारण सामने वाले चालक को सड़क पर चल रहे पैदल यात्री, पशु या कोई रुकावट दिखाई नहीं देती. ऐसे में वाहन के टकराने की संभावना काफी बढ़ जाती है.
ध्यान भटकना और घबराहट
अचानक तेज रोशनी से कई ड्राइवर असहज हो जाते हैं. घबराहट या डर के कारण वे वाहन पर नियंत्रण खो सकते हैं, जिससे सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है.
टर्न और घुमावों पर विशेष खतरा
घुमावदार या पहाड़ी रास्तों पर हाई बीम का रिफ्लेक्शन दोनों तरफ फैलता है जिससे आने-जाने वाले वाहनों को रास्ता सही से नजर नहीं आता. ऐसा खासकर कोहरा, हल्की बारिश या धूलभरे माहौल में अधिक होता है.
सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जरूरी सुझाव
- हाई बीम का उपयोग केवल सुनसान, अंधेरे और खुले रास्तों पर करें.
- सामने से वाहन आता दिखाई दे तो तुरंत लो बीम (डिपर) पर स्विच करें.
- किसी वाहन के पीछे चलते समय भी हाई बीम न रखें, क्योंकि इससे आगे वाले ड्राइवर के रियर व्यू मिरर में रौशनी पड़ती है और उन्हें दिखना कठिन हो जाता है.
- शहर, कस्बों और रिहायशी क्षेत्रों में हमेशा लो बीम का इस्तेमाल करें.
Latest Stories

Vision S Concept Review: महिंद्रा ने पेश किया कॉन्सेप्ट, किफायती दाम में मिलेगा ऑफ-रोडिंग का मजा

एयर, ऑयल और लिक्विड कूल्ड इंजन में क्या है फर्क, जानें आपकी गाड़ी को किससे मिलेगा पावर और माइलेज बूस्ट

ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज वाली 4 कारें, हर महीने होगी पैसों की भारी बचत, जानें एक लीटर में चलती हैं कितने KM
