रिलायंस ने बढ़ाया हेल्दी ड्रिंक बिजनेस, इस ब्रांड के साथ मिलकर लॉन्च करेगी आयुर्वेदिक बेवरेज
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने हेल्दी फंक्शनल बेवरेज सेगमेंट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने Naturedge Beverages के साथ जॉइंट वेंचर किया है और Shunya ब्रांड के तहत जीरो शुगर, जीरो कैलोरी और हर्बल-नेचुरल ड्रिंक्स लॉन्च करेगी. इसमें अश्वगंधा, ब्राह्मी, ग्रीन टी और कोकम जैसी भारतीय जड़ी-बूटियों का मिश्रण होगा.

RIL enters in herbal beverage business: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की FMCG कंपनी Reliance Consumer Products Limited (RCPL) ने हेल्दी फंक्शनल बेवरेज सेगमेंट में कदम बढ़ाया है. कंपनी ने Naturedge Beverages Private Limited के साथ जॉइंट वेंचर किया है और इसमें मेजॉरिटी स्टेक हासिल कर लिया है. इस साझेदारी के जरिए RCPL अब ग्राहकों को हर्बल और नेचुरल ड्रिंक्स की नई रेंज पेश करेगी. कंपनी का कहना है कि तेजी से बढ़ते इस सेगमेंट में लोगों की मांग भी बढ़ रही है क्योंकि ग्राहक अब हेल्दी और नैचुरल विकल्पों की तरफ ज्यादा झुक रहे हैं.
Shunya ब्रांड से जुड़ेगी रिलायंस
Naturedge Beverages ने साल 2018 में Shunya ब्रांड लॉन्च किया था, जो जीरो शुगर और जीरो कैलोरी ड्रिंक्स के लिए जाना जाता है. इन डिंग्स में भारतीय जड़ी-बूटियों का मिश्रण होता है, जैसे- अश्वगंधा, ब्राह्मी, खस, कोकम और ग्रीन टी. RCPL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केतन मोदी ने कहा, “यह जॉइंट वेंचर हमारे बेवरेज पोर्टफोलियो को और मजबूत करेगा. Shunya ने बहुत कम समय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ग्राहकों के बीच लोकप्रियता हासिल की है. आयुर्वेद से प्रेरित इन ड्रिंक्स से ग्राहकों को जड़ी-बूटियों का लाभ आधुनिक रूप में मिलेगा. हमारा उद्देश्य है कि हम क्वालिटी प्रोडक्ट्स किफायती दामों पर उपलब्ध कराएं और भारत की परंपराओं को भी आगे बढ़ाएं.”
शून्य के डायरेक्टर सिद्धेश शर्मा का बयान
Naturedge Beverages के डायरेक्टर सिद्धेश शर्मा ने कहा, “RCPL के साथ यह साझेदारी साबित करती है कि ग्राहकों के बीच Shunya की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. हमारा विजन है कि इसे पैन-इंडिया ब्रांड बनाया जाए और हर उस ग्राहक तक पहुंचाया जाए जो हर्बल-नेचुरल फंक्शनल ड्रिंक चाहता है. अश्वगंधा और ब्राह्मी जैसी जड़ी-बूटियां आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में प्राकृतिक स्ट्रेस-रिलीवर का काम करती हैं और ताकत, फोकस व स्टैमिना बढ़ाती है. RCPL की मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की मदद से Shunya अब पूरे भारत में ग्राहकों तक पहुंचेगा.”
क्या है RIL के शेयरों का हाल?
सोमवार, 18 अगस्त को RIL के शेयरों 0.58 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,381.70 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. हालांकि, शुरुआती समय में कंपनी के शेयर का भाव 1,394.90 रुपये का हाई स्तर छू लिया था. पिछले कुछ 1 महीने में कंपनी के शेयर 5.53 फीसदी टूट चुके हैं. वहीं, 6 महीने में स्टॉक का भाव 12.81 फीसदी तक चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- सोना सपाट, लेकिन चांदी ने लगाई लंबी छलांग; जानें क्या है नई कीमत
Latest Stories

SEBI Proposal: बड़ी कंपनियों के लिए IPO लाना होगा आसान, पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों में राहत संभव

सोना सपाट, लेकिन चांदी ने लगाई लंबी छलांग; जानें क्या है नई कीमत

GST की नई दर लागू होने से सस्ते हो जाएंगे AC, 2500 रुपये तक घट सकती हैं कीमतें; TV के दाम भी होंगे कम
