IPO लाने से पहले Tata Capital का बड़ा धमाका! 1 साल में दोगुना हुआ प्रॉफिट, प्राइमरी मार्केट में मचाएगी तहलका

टाटा कैपिटल का जून तिमाही नतीजा निवेशकों के लिए उत्साह बढ़ाने वाला है. कंपनी ने इस अवधि में शुद्ध मुनाफे को दोगुना कर दिया है. साथ ही बाजार में उसका बहुप्रतीक्षित आईपीओ भी चर्चा में है. आय, मुनाफा की सभी जानकारी पढ़ें खबर में

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कैपिटल ला रही IPO Image Credit: money9

TATA Capital IPO: आईपीओ की तैयारी कर रही टाटा कैपिटल ने जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट एक साल पहले की तुलना में दोगुना होकर 1,040.93 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 472.21 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था.

नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) टाटा कैपिटल ने बताया कि इस साल अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय 7,691.65 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 6,557.40 करोड़ रुपये थी. बढ़ती आय और मुनाफे ने बाजार में इसके आईपीओ को लेकर उत्साह और बढ़ा दिया है.

2 अरब डॉलर का आईपीओ

इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पब्लिक इश्यू करीब 2 अरब डॉलर (17,200 करोड़ रुपये) का होगा और कंपनी का मूल्यांकन लगभग 11 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है. प्रस्तावित आईपीओ में 47.58 करोड़ शेयर शामिल हैं, जिसमें 21 करोड़ नए शेयर और 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे.

टाटा संस और IFC की हिस्सेदारी बिक्री

OFS हिस्से में टाटा संस अपनी 23 करोड़ शेयर हिस्सेदारी बेचेगा, जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) 3.58 करोड़ शेयर उतारेगा. फिलहाल टाटा संस के पास टाटा कैपिटल की 88.6 फीसदी हिस्सेदारी है, वहीं IFC के पास 1.8% हिस्सेदारी है.

अगर यह आईपीओ सफल रहा, तो यह भारत के फाइनेंशियल सेक्टर का अब तक का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू होगा. साथ ही यह टाटा ग्रुप की हाल के वर्षों में दूसरी बड़ी लिस्टिंग होगी. इससे पहले नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज बाजार में उतरी थी.

यह भी पढ़ें: 147 अरब रुपये ऑर्डरबुक, सोलर, सड़क, बैटरी तमाम सेक्टर से होती है कमाई, कीमत दोगुनी करने को तैयार ये स्टॉक

RBI के नियम के तहत

आरबीआई ने सितंबर 2022 में टाटा कैपिटल को ‘अप्पर-लेयर एनबीएफसी’ के तौर पर चिन्हित किया था. इस कैटेगरी की कंपनियों के लिए तीन साल के भीतर सूचीबद्ध होना जरूरी है. इसी नियम के तहत कंपनी आईपीओ ला रही है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.