भारत में सोने की तस्करी की रफ्तार टूटी, आधे हुए केस; जानिए कितनी हुई जब्ती
भारत में सोने की तस्करी और आयात के आंकड़ों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. तस्करी घटने और आयात बढ़ने की इस दिलचस्प कहानी में वो सारे पहलू छिपे हैं, जो सरकार और बाजार दोनों के लिए अहम हैं.

देश में सोने की तस्करी पर कड़ी निगरानी का असर साफ दिख रहा है. वित्त वर्ष 2024-25 में प्रवर्तन एजेंसियों ने सोने की जब्ती में बड़ी गिरावट दर्ज की है. इस दौरान करीब 2,600 किलोग्राम सोना 3,005 मामलों में पकड़ा गया. जबकि इसके पिछले साल यानी 2023-24 में 6,599 मामलों में लगभग 4,972 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था.
लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने यह जानकारी दी. मंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में सोने की तस्करी से जुड़े मामलों और जब्ती में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. उदाहरण के लिए 2022-23 में 4,343 किलोग्राम सोना जब्त किया गया था. वहीं 2021-22 और 2020-21 में यह आंकड़ा क्रमशः 2,172 किलोग्राम और 1,944 किलोग्राम रहा.
आयात में उछाल
सोने की मांग सिर्फ तस्करी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वैध आयात में भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली. 2024 में भारत ने 58 अरब डॉलर मूल्य का सोना आयात किया, जो 2023 के 42.58 अरब डॉलर की तुलना में कहीं अधिक है. 2022 में यह 36.59 अरब डॉलर और 2021 में 55.78 अरब डॉलर का आयात हुआ था.
यह भी पढ़ें: साउथ कोरियन कंपनी से करार करते ही भागने लगा इस स्टील कंपनी का शेयर; 52 वीक हाई का तोड़ा रिकॉर्ड
प्रमुख आपूर्तिकर्ता देश
भारत को सोने की सबसे बड़ी आपूर्ति स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात से हुई. 2024 में स्विट्जरलैंड से 21.49 अरब डॉलर और यूएई से 12.93 अरब डॉलर का सोना आयात किया गया. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका से 5.21 अरब डॉलर और पेरू से 4.37 अरब डॉलर का सोना भारत आया.
Latest Stories

बेरोजगारी दर जुलाई में घटकर 5.2 फीसदी पर आई, जानें- किस कैटेगरी में हुआ कितना सुधार

NDA ने किया उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान, सीपी राधाकृष्णन के नाम पर लगी मुहर

राहुल गांधी के आरोप को चुनाव आयोग ने नकारा, कहा 7 दिन में दें हलफनामा; वरना मांगे देश से माफी
