साउथ कोरियन कंपनी से करार करते ही भागने लगा इस स्टील कंपनी का शेयर; 52 वीक हाई का तोड़ा रिकॉर्ड
सोमवार को शेयर बाजार में एक बड़ी खबर ने निवेशकों का ध्यान खींचा. कंपनी से जुड़ी इस डील को लेकर ऐसा माहौल बना कि निवेशकों ने जमकर खरीदारी की. आने वाले समय में इसका असर पूरे स्टील सेक्टर पर देखने को मिल सकता है. आखिर मामला क्या है?

भारतीय स्टील दिग्गज JSW Steel और दक्षिण कोरिया की POSCO ग्रुप की साझेदारी की खबर से कंपनी के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. कंपनी ने इस तेजी के साथ नया 52 वीक हाई दर्ज किया है जिसका आंकड़ा है, 1074 रुपये. दोपहर 12 बजे के करीब JSW Steel का शेयर 2 फीसदी चढ़कर 1066 रुपये पर कारोबार कर रहा था. निवेशकों ने इस डील को भविष्य में स्टील सेक्टर की बड़ी छलांग मानते हुए कंपनी के प्रति भरोसा दिखाया.
JSW Steel ने सोमवार को बताया कि उसने POSCO के साथ 6 मिलियन टन प्रतिवर्ष (MTPA) क्षमता वाले इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट को भारत में लगाने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए हेड्स ऑफ एग्रीमेंट (HoA) पर साइन किए हैं. इसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर लोकेशन, निवेश की शर्तें और संसाधनों की उपलब्धता पर विस्तार से स्टडी करेंगी.
ओडिशा बन सकता है बड़ा केंद्र
कंपनी ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों और लॉजिस्टिकल लाभ को देखते हुए ओडिशा इस परियोजना के लिए प्रमुख विकल्पों में शामिल है. प्रस्तावित प्लांट 50:50 जॉइंट वेंचर मॉडल पर आधारित होगा. यह HoA अक्टूबर 2024 में साइन हुए MoU पर आधारित है, जिसमें दोनों कंपनियों ने रणनीतिक सहयोग की रूपरेखा तय की थी.
मजबूत साझेदारी का संकेत
मुंबई में हुए समझौते के दौरान POSCO होल्डिंग्स के प्रेसिडेंट ली जू-टे और JSW Steel के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ जयंत आचार्य मौजूद रहे. आचार्य ने कहा, “यह साझेदारी JSW की घरेलू उपस्थिति और निष्पादन क्षमता को POSCO की स्टील तकनीक से जोड़ती है. यह भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम होगा और घरेलू व निर्यात दोनों बाजारों को मजबूत करेगा.”
POSCO होल्डिंग्स के ली जू-टे ने कहा कि भारत भविष्य की वैश्विक स्टील मांग का केंद्र है और यह सहयोग लॉन्ग टर्म में दोनों कंपनियों के लिए वैल्यू क्रिएट करेगा.
यह भी पढ़ें: बदल रहा है GST, सोना-चांदी-हीरा भी होगा सस्ता? जानें अभी कितना लगता है टैक्स
JSW और POSCO का बैकग्राउंड
JSW Steel, 23 अरब डॉलर के JSW ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है और इसकी मौजूदा क्षमता 35.7 MTPA है, जिसमें से 1.5 MTPA अमेरिका में है. वहीं, POSCO दक्षिण कोरिया का अग्रणी इंडस्ट्रियल ग्रुप है, जिसने 2022 में अदाणी ग्रुप के साथ भी स्टील और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में संभावनाओं की खोज के लिए करार किया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

ROE और ROCE में काफी आगे ये 3 स्टॉक्स, बिजनेस मॉडल बेहद मजबूत, क्या करेंगे मल्टीबैगर डिलीवरी?

बिटकॉइन रिकॉर्ड हाई से 7 फीसदी टूटा, जानें क्यों गिर रही है क्रिप्टों करंसी, आगे ये फैक्टर तय करेंगे चाल

Senco Gold की मजबूत शुरुआत, SBI Securities ने बता दिया शेयर का फ्यूचर; जानें- टारगेट प्राइस
