Senco Gold की मजबूत शुरुआत, SBI Securities ने बता दिया शेयर का फ्यूचर; जानें- टारगेट प्राइस

Senco Gold Share Outlook: सेनको ने वित्त वर्ष 26 की शुरुआत मजबूती के साथ की है. सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद, सेनको ने रिटेल रेवेन्यू में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. सबीआई सिक्योरिटीज सेन्को गोल्ड के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है. आने वाले समय में इस स्टॉक की चाल कैसी रहेगी, जान लीजिए.

सेन्को गोल्ड शेयर आउटलुक. Image Credit: Getty image

Senco Gold Share Outlook: हीरे के आभूषणों की जोरदार बिक्री के दम पर सेन्को गोल्ड ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में जोरदार प्रदर्शन किया. जून तिमाही में सेन्को गोल्ड का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में दोगुना होकर 104.6 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 30 फीसदी बढ़कर 1826.2 करोड़ रुपये हो गया. हीरे के आभूषणों की बिक्री में 50 फीसदी सालाना की मजबूत वृद्धि के कारण मुनाफे में उछाल दर्ज की गई है. एसबीआई सिक्योरिटीज सेन्को गोल्ड के शेयर पर बुलिश नजर आ रहा है. उसका मानना है कि शेयर में 19 फीसदी की उछाल आने वाले महीनों में देखने को मिल सकती है.

मुनाफे के पीछे के फैक्टर्स

एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने की ऊंची कीमतों से निपटने के लिए कंपनी ने कुछ कैटेगरी में मेकिंग चार्ज बढ़ा दिया.

कंपनी ने तिमाही के दौरान 75-80 फीसदी से कम हेजिंग रेश्यो 55-60 फीसदी बनाए रखा, जिससे मुनाफा बनाए रखने में मदद मिली और ग्रॉस मार्जिन में लगभग 100-200 बेसिस प्वाइंट का योगदान मिला. वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में SSSG (समान-स्टोर-बिक्री-वृद्धि) 19.6 फीसदी रहा. पुराने सोने के एक्सचेंज में अब कुल लेनदेन का 40 फीसदी हिस्सा है, जो दो-तीन साल पहले 25 फीसदी था.

LGD (लैब ग्रोन डायमंड) रेवेन्यू अभी भी लो सिंगल से डबल डिजिट में है (प्रबंधन शादियों और महत्वपूर्ण अवसरों के लिए नेचुरल हीरों के प्रति उपभोक्ता की पसंद पर प्रकाश डालता है). कंपनी को उम्मीद नहीं है कि वित्त वर्ष 26 में LGD रेवेन्यू 50 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा.

स्टोर विस्तार

कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 10 नए स्टोर (5 COCO, 1 FOCO, 4 FOFO) खोले, जिनमें एक Sennes स्टोर भी शामिल है, जिससे जून 2026 तक कुल स्टोरों की संख्या 185 हो गई. इस तिमाही के दौरान, Senco ने अपने फ्रैंचाइजी मॉडल का विस्तार नागपुर, महाराष्ट्र में भी किया. वित्त वर्ष 26 के लिए लक्ष्य 20 स्टोर खोलना है, जिसमें फ्रैंचाइजी स्टोर खोलने पर अधिक ध्यान दिया जाएगा.

वित्त वर्ष 26 के लिए गाइडेंस

मैनेजमेंट ने वित्त वर्ष 26 के लिए 18-20 फीसदी के रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान बरकरार रखा है. EBITDA मार्जिन गाइडेंस भी 6.8-7.2% पर बना हुआ है, क्योंकि प्रबंधन स्वीकार करता है कि डायनामिक हेजिंग पॉलिसीज के कारण वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही का मार्जिन पूरी तरह से टिकाऊ नहीं है. वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में सोने पर शुल्क में कटौती के कारण हाई बेस इफेक्ट के कारण वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही की ग्रोथ दर 16-18% सालाना के दायरे में रहने की उम्मीद है.

सेन्को गोल्ड टारगेट प्राइस

सेनको ने वित्त वर्ष 26 की शुरुआत मजबूती के साथ की है. सोने की ऊंची कीमतों के बावजूद, सेनको ने रिटेल रेवेन्यू में 25 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, जबकि फ्रैंचाइजी व्यवसाय का रेवेन्यू साल-दर-साल 34 फीसदी बढ़ा. लगभग 361 रुपये के CMP पर एसबीआई सिक्योरिटीज ने बाय रेटिंग के साथ अपना टारगेट प्राइस 431 रुपये पर बरकरार रखा है. इसका मतलब है कि 12-18 महीनों में शेयर में 19.4 फीसदी के उछाल की संभावना है.

सोमवार 18 अगस्त की दोपहर सेन्को गोल्ड के शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 378.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले पांच दिनों में शेयर में 15 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई है.

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

सितंबर 2024 में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 67.5 फीसदी थी, जो दिसंबर 2024 में घटकर 64.1 फीसदी रह गई. इसके बाद मार्च 2025 में यह हल्की बढ़त के साथ 64.3 फीसदी और जून 2025 में 64.4 फीसदी हो गई.

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की हिस्सेदारी सितंबर 2024 में 8.6% थी, जो दिसंबर 2024 में बढ़कर 8.9% हुई. हालांकि, इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और मार्च 2025 में यह 7.2% तथा जून 2025 में 6.8% तक आ गई. इससे पता चलता है कि एफआईआई लगातार इस शेयर से बाहर निकल रहे हैं.

अन्य घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी सितंबर 2024 में 9.6% थी, जो दिसंबर 2024 में बढ़कर 13.3% हो गई. इसके बाद मार्च 2025 में यह 12.6% और जून 2025 में 12.8% रही. यानी घरेलू संस्थान इस स्टॉक में विश्वास बनाए हुए हैं और हिस्सेदारी स्थिर नजर आ रही है.

पब्लिक एवं अन्य शेयरधारकों की हिस्सेदारी सितंबर 2024 में 14.4% थी, जो दिसंबर 2024 में घटकर 13.7% हुई. लेकिन उसके बाद मार्च 2025 में बढ़कर 15.9% और जून 2025 में 16.1% हो गई. इससे पता चलता है कि आम निवेशक इस शेयर में धीरे-धीरे दिलचस्पी ले रहे हैं.

कुल मिलाकर, प्रमोटर और घरेलू संस्थान इस शेयर में मजबूती से बने हुए हैं, जबकि एफआईआई की हिस्सेदारी में लगातार कमी आई है. वहीं पब्लिक की भागीदारी में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: कंपनी के मुनाफे में आते ही 13 रुपये के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, जमकर हुई खरीदारी; स्टॉक में लगा अपर सर्किट

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.