सप्ताहभर में 21% उछला IT स्टॉक, लगातार अपर सर्किट पर लगा रहा ताला; दे चुका है 450% से ज्यादा का रिटर्न

इस आईटी कंपनी का शेयर सोमवार को लगातार पांचवें दिन अपर सर्किट पर बंद हुआ. कंपनी ने Q1 FY26 में 71.7 फीसदी की जबरदस्त प्रॉफिट ग्रोथ और 45 फीसदी रेवेन्यू में बढ़ोतरी दर्ज की है. जानें शेयर प्राइस परफॉर्मेंस और तिमाही नतीजों की पूरी डिटेल.

शेयर मार्केट Image Credit: @Canva/Money9live

IT Company Blue Cloud Softech Solutions: आईटी कंपनी Blue Cloud Softech Solutions के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार को भी यह स्टॉक लगातार पांचवें ट्रेडिंग सेशन में अपर सर्किट पर बंद हुआ. बीएसई पर इसका शेयर दाम 4.92 फीसदी की बढ़त के साथ 33.50 प्रति शेयर पर लॉक हो गया. इसी के साथ कंपनी के शेयरों में जोरदार ट्रेडिंग देखने को मिली. सोमवार को करीब 19 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई, जबकि पिछले एक महीने का औसत वॉल्यूम करीब 7 लाख शेयर रहा है.

तिमाही नतीजे रहे मजबूत

कंपनी ने FY26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शानदार नतीजे पेश किए हैं.

  • स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट: 13.29 करोड़ रुपये, जो पिछले साल की समान तिमाही के 7.74 करोड़ रुपये से 71.7 फीसदी ज्यादा है.
  • कंसोलिडेटेड PAT: 14.39 करोड़ रुपये, जो सालाना आधार पर 37.3 फीसदी की बढ़ोतरी है (Q1FY25 में 10.48 करोड़ रुपये था).

रेवेन्यू और EBITDA में सुधार

  • स्टैंडअलोन रेवेन्यू: 154.39 करोड़ रुपये, जो साल-दर-साल 45 फीसदी की बढ़ोतरी है (पिछले साल 106.47 करोड़ रुपये).
  • कंसोलिडेटेड रेवेन्यू: 206.20 करोड़ रुपये, हालांकि इसमें 11 फीसदी की गिरावट रही, जिसका मुख्य कारण अमेरिका में सब्सिडियरी का धीमा प्रदर्शन रहा.

ऑपरेशनल लेवल पर भी कंपनी ने दम दिखाया.

  • स्टैंडअलोन EBITDA: 18.79 करोड़ रुपये, जो सालाना आधार पर 71.13 फीसदी की बढ़ोतरी है.
  • कंसोलिडेटेड EBITDA: 21.35 करोड़ रुपये, जिसमें 18 फीसदी की सालाना बढ़त रही.
  • EBITDA मार्जिन: 10.31 फीसदी से बढ़कर 12.17 फीसदी हो गया, यानी 186 बेसिस पॉइंट्स का सुधार.

कैसा रहा शेयर का प्रदर्शन?

पिछले 1 महीने में शेयर में कोई खास बदलाव नहीं आया. इस दौरान शेयर ने 2.95 फीसदी का रिटर्न दिया है. लेकिन पिछले 1 सप्ताह में कंपनी के शेयरों का भाव 21.32 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, पिछले 3 महीनों में 76 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की गई. हालांकि, पिछले 1 साल में शेयर 70 फीसदी टूटा, लेकिन 5 साल में इसने 458.67 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. सोमवार, 18 अगस्त को कंपनी के शेयर 4.92 फीसदी की बढ़त के साथ 33.50 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 1,393 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

फोटो क्रेडिट- @ग्रो

मैनेजमेंट ने क्या कहा?

कंपनी के चेयरमैन तेजेश कुमार कोडाली ने कहा, “बेहतर रेवेन्यू ग्रोथ, मजबूत ऑर्डर इंफ्लो और लगातार प्रॉफिटेबिलिटी यह साबित करता है कि हम उभरते मार्केट अवसरों को पकड़ने में सक्षम हैं. सुरक्षा, हेल्थकेयर और डिजिटल सेक्टर में हमारी पकड़ और गहरी हो रही है. हम तकनीकी नेतृत्व का फायदा उठाते हुए सभी स्टेकहोल्डर्स को बेहतर वैल्यू देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

ये भी पढ़ें- 147 अरब रुपये ऑर्डरबुक, सोलर, सड़क, बैटरी तमाम सेक्टर से होती है कमाई, कीमत दोगुनी करने को तैयार ये स्टॉक

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.