Kia Clavis 8 मई को होगी लॉन्च, प्रीमियम फीचर्स और SUV-स्टाइल लुक के साथ Kia ने जारी किया टीजर

Kia India ने अपनी नई प्रीमियम MPV का नाम Clavis टीजर वीडियो के जरिए रिवील किया है. यह मॉडल मौजूदा Carens से ज्यादा प्रीमियम और SUV जैसा लुक लेकर आएगा. इसे 8 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा और यह लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल स्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स से लैस होगी.

Kia India ने अपनी नई प्रीमियम MPV का नाम Clavis टीजर वीडियो के जरिए रिवील किया है. Image Credit: Kia

Kia Clavis launch: Kia India ने अपनी नई प्रीमियम MPV का नाम आधिकारिक तौर पर टीजर वीडियो के जरिए जारी कर दिया है. इस नए मॉडल का नाम Kia Clavis रखा गया है और इसे 8 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा. Clavis को मौजूदा Carens का फेसलिफ्ट नहीं, बल्कि उससे ज्यादा प्रीमियम और एडवांस वर्जन माना जा रहा है. खास बात ये है कि इसे मौजूदा Carens के साथ ही बेचा जाएगा.

SUV जैसा बोल्ड डिजाइन

Kia द्वारा जारी टीजर में Clavis के नए और दमदार डिजाइन की झलक देखने को मिली है. इसके स्टाइलिंग एलिमेंट्स में शामिल हैं. इसके अलावा शार्प LED लाइटिंग, नए अलॉय व्हील्स, नया फ्रंट और रियर डिजाइन
और ज्यादा सीधी और मजबूत बॉडी प्रोफाइल दिया गया है. इन बदलावों से Clavis की रोड प्रेजेंस और भी प्रभावशाली नजर आती है. ‘Clavis’ नाम लैटिन भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है ‘Key’ यानी चाबी.

Carens से ऊपर होगी पोजिशनिंग

Kia Carens पहले ही भारत में 2 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं Clavis को उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया जा रहा है जो ज्यादा फीचर्स, टेक्नोलॉजी और प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं. मौजूदा Carens बजट फ्रेंडली खरीदारों के लिए बनी रहेगी जबकि Clavis ज्यादा प्रीमियम सेगमेंट को टारगेट करेगी.

ये भी पढ़ें- मात्र 10,000 रुपये में पेट्रोल स्कूटर को बनाएं इलेक्ट्रिक, जानें किस शहर में शुरू हुआ क्रांतिकारी बदलाव

इन फीचर्स से लैस हो सकती Kia Clavis

Kia Clavis में Carens की तुलना में कई एडवांस और प्रीमियम फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है, जो इसे एक ज्यादा टेक्नोलॉजी-फोकस्ड MPV बनाते हैं. इसमें लेवल-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा मिलेगा, जो ड्राइविंग को ज्यादा सुरक्षित बनाएगा. साथ ही, पैनोरमिक सनरूफ, नया डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल इसका इंटीरियर और भी आकर्षक बनाएंगे. ड्यूल 10.25-इंच की स्क्रीन (इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट) तकनीकी अनुभव को और बेहतर बनाएंगी.

ये भी पढ़ें- क्या आपकी कार में भी नहीं है ऑटोमेटिक AC? ऐसे होगी जल्दी कूलिंग; गर्मी में नहीं होगी परेशानी