भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब बॉर्डर पर गेहूं की कटाई हुई पूरी, सरकार ने किया खुलासा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव उत्पन्न हो गया है. भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द करने और पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद करने जैसे सख्त कदम उठाए हैं. इस बीच, पंजाब और राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों में किसानों ने सुरक्षा कारणों से गेहूं की कटाई समय से पहले पूरी कर ली है.

Wheat Harvesting: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण भारत-पाकिस्तान के रिलेशन अच्छे नहीं चल रहे हैं. इस हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया है और पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है. उधर, पाकिस्तान ने भी भारत के लिए अपने एयरस्पेस पर पाबंदी लगा रखी है. इसी बीच, भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे पंजाब और राजस्थान के प्रमुख गेहूं उत्पादक क्षेत्रों में किसानों ने गेहूं की कटाई पूरी कर ली है. खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सीमावर्ती इलाकों में गेहूं की फसल की कटाई अब तक पूरी हो चुकी है.
सीमा से लगे इन राज्यों में हुई कटाई
भारत-पाक सीमा गुजरात, राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में लगभग 3,310 किलोमीटर तक फैली हुई है. कृषि आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि, पंजाब में सीमावर्ती क्षेत्रों में गेहूं की खेती का रकबा अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है. इस बार उपज भी बेहतर रही है.
राजस्थान में मुख्य रूप से गंगानगर जिले के अलावा हनुमानगढ़ और जैसलमेर के सीमावर्ती इलाकों में गेहूं की खेती होती है. एक राजस्थान सरकार के अधिकारी ने PTI को बताया कि किसानों ने अपनी फसल की पूरी तरह से कटाई कर ली है.
सुरक्षा कारणों से हुई जल्दी कटाई
सूत्रों के मुताबिक, 22 अप्रैल को पहलगाम (कश्मीर) में हुए घातक हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण सीमावर्ती राज्यों के गेहूं किसानों को कटाई जल्दी पूरी करने के निर्देश दिए गए थे. यह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों द्वारा उठाया गया एहतियाती कदम था.
हालांकि सीमावर्ती क्षेत्रों से कटे गेहूं की कुल मात्रा का कोई अलग आंकड़ा उपलब्ध नहीं है, लेकिन सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष देशभर में गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: कौन है कश्मीर का ‘अंबानी’ जिसने आतंकवाद के साये में भी खड़ा कर दिया अरबों का बिजनेस
दोनों देशों के बीच बढ़ गया है तनाव
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. भारत ने जहां सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया, वहीं पाकिस्तान के नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश भी दिया गया है. जवाब में पाकिस्तान ने भी कदम उठाते हुए भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. भारत भी पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद कर चुका है.
Latest Stories

गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाया FRP; 355 रुपये प्रति क्विंटल नया रेट

क्या पंजाब में किसान कर पाएंगे हाइब्रिड धान की खेती, इस संस्थान ने प्रतिबंध हटाने के लिए केंद्र से की बड़ी मांग

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 31.3 मिलियन टन से ज्यादा खरीदी होने पर भी नहीं करेगी गेहूं का निर्यात, ये है वजह
