एयरपोर्ट लाउंज में एक्सेस के लिए पॉपुलर हैं 5 क्रेडिट कार्ड, जानें- ज्वॉइनिंग फीस और लिमिट

Airport Lounges Credit Card: लाउंज के शुल्क आम तौर पर अधिक होते हैं, इसलिए ज्यादातर ग्राहक लाउंज तक पहुंचने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना पसंद करते हैं. कुछ ऐसे पॉपुलर क्रेडिट कार्ड हैं, जिसके जरिए एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस आसान हो जाता है.

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस क्रेडिट कार्ड. Image Credit: Getty image

Airport Lounges Credit Card: अगर आप अक्सर ट्रैवल करते हैं, तो एयरपोर्ट पर कुछ घंटे पहले पहुंचना आम बात है. अपनी फ्लाइट में बैठने से पहले वेटिंग लाउंज में बैठने के अलावा कोई और ऑप्शन आपके पास मौजूद नहीं होता है. इसलिए एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस आपके लिए अहम हो जाता है. चूंकि लाउंज के शुल्क आम तौर पर अधिक होते हैं, इसलिए ज्यादातर ग्राहक लाउंज तक पहुंचने के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना पसंद करते हैं, जिससे उनकी यात्रा सुविधाजनक और तनाव मुक्त हो जाती है. कुछ ऐसे पॉपुलर क्रेडिट कार्ड हैं, जिसके जरिए एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस आसान हो जाता है.

एचडीएफसी रेगालिया गोल्ड क्रेडिट कार्ड

एचडीएफसी बैंक का यह क्रेडिट कार्ड घरेलू और इंटरनेशनल टर्मिनल दोनों पर भारत में 12 कॉम्पलीमेंट्री एक्सेस देता है. मेंबरशिप चार्ज और रिन्यूएबल शुल्क 2,500 प्लस लागू टैक्स है. इसके अलावा मेंबरशिप चार्ज और रिन्यूएबल शुल्क 1,000 रुपये प्लस लागू टैक्स भी है.

एचडीएफसी डाइनर्स क्लब प्रिविलेज कार्ड

एचडीएफसी बैंक का यह कार्ड दुनिया भर में हर कैलेंडर तिमाही में दो बार निःशुल्क एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस देता है. मेंबरशिप चार्ज और रिन्यूएबल चार्ज 1,000 रुपये प्लस टैक्स है.

आईसीआईसीआई सफीरो क्रेडिट कार्ड

आईसीआईसीआई बैंक का यह क्रेडिट कार्ड हर साल दो इंटरनेशनल लाउंज और हर तिमाही में चार घरेलू लाउंज एक्सेस प्रदान करता है. जॉइनिंग फीस 6,500 रुपये प्लस टैक्स है. वार्षिक शुल्क 3,500 रुपये + टैक्स है, जो 6 लाख रुपये से अधिक खर्च करने पर माफ कर दिया जाता है.

वी. एक्सिस मैग्नस क्रेडिट कार्ड

एक्सिस बैंक का यह कार्ड घरेलू एयरपोर्ट लाउंज में अनलिमिटेड एक्सेस प्रदान करता है. यह अनलिमिटेड इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज विज़िट के साथ-साथ प्राइमरी पास के साथ प्रति वर्ष चार अतिरिक्त गेस्ट विज़िट भी प्रदान करता है. कार्ड का वार्षिक शुल्क 12,500 रुपये है.

वी. कोटक रॉयल सिग्नेचर

कोटक महिंद्रा बैंक का यह क्रेडिट कार्ड भारत में चुनिंदा ड्रीम फोल्क्स एयरपोर्ट लाउंज में दो विज़िट प्रदान करता है. इसका वार्षिक शुल्क केवल 999 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Zomato की पैरेंट कंपनी इटर्नल का मुनाफा 77 फीसदी गिरा, फर्म ने 2 सर्विस बंद करने का किया ऐलान