फार्मा सेक्टर में गिरावट या बड़ा मौका? 52 हफ्तों के हाई से 55% तक सस्ते हुए ये 5 शेयर; जानें कहां आई कितनी गिरावट

फार्मा सेक्टर में साल 2025 के दौरान भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. US FDA की सख्ती, सप्लाई चेन की दिक्कतों और प्राइस प्रेशर के चलते कई दिग्गज फार्मा शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर से 24 फीसदी से लेकर 55 फीसदी तक टूट चुके हैं. इस रिपोर्ट में हम Marksans Pharma, Akums Drugs, Piramal Pharma, Cohance Lifesciences और Natco Pharma जैसे 5 फार्मा स्टॉक्स के ताजा प्रदर्शन और गिरावट के कारणों पर नजर डाल रहे हैं.

डिस्काउंट पर ट्रेड करने वाले फार्मा स्टॉक Image Credit: @Canva/Money9live

Pharma Stocks Trades at Discount: फार्मा सेक्टर हमेशा से निवेशकों की पहली पसंद में शामिल रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि हेल्थकेयर से जुड़ी जरूरतें कभी खत्म नहीं होतीं. चाहे बाजार में उतार-चढ़ाव हो या आर्थिक सुस्ती, दवाओं की मांग बनी रहती है. हालांकि साल 2025 में फार्मा सेक्टर को कई मोर्चों पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिससे इस सेक्टर के कई दिग्गज शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से काफी नीचे आ गए हैं. इस साल फार्मा शेयरों में आई गिरावट के पीछे कई कारण रहे हैं. अमेरिकी रेगुलेटरी बॉडी US FDA की सख्ती, फैक्ट्री इंस्पेक्शन और अप्रूवल में देरी ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई.

इसके अलावा सप्लाई चेन में रुकावट, कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और अमेरिकी बाजार में दवाओं की कीमतों पर दबाव ने भी शेयरों पर नेगेटिव असर डाला. यही वजह है कि जिन फार्मा शेयरों ने पहले शानदार रिटर्न दिए थे, उनमें मुनाफावसूली देखने को मिली. इसका नतीजा यह रहा कि कई कंपनियों के शेयर 24 फीसदी से लेकर 55 फीसदी तक टूट गए. आज हम वैसे ही 5 स्टॉक्स की बात करने वाले हैं.

Marksans Pharma

Marksans Pharma की बात करें तो यह कंपनी ग्लोबल मार्केट में जेनेरिक दवाओं के निर्माण और बिक्री में एक्टिव है. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को US FDA, UK MHRA और ऑस्ट्रेलिया की TGA जैसी प्रतिष्ठित एजेंसियों से मंजूरी मिली हुई है. इसके बावजूद शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर से करीब 41 फीसदी नीचे आ चुका है. वित्तीय मोर्चे पर कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अमेरिका व ब्रिटेन जैसे प्रमुख बाजारों में मांग स्थिर बनी हुई है. कंपनी आने वाले वर्षों में रेवेन्यू बढ़ाने, प्रोडक्शन कैपेसिटी विस्तार और नए प्रोडक्ट लॉन्च पर फोकस कर रही है.

स्टॉक का प्रदर्शन?

आज यानी शुक्रवार, 19 दिसंबर की बात करें तो स्टॉक 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 182.82 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, पिछले कुछ समय के रिटर्न ग्राफ को देखें तो अस्थिरता बनी हुई है. 1 महीने में स्टॉक 4.56 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, 6 महीने में इसमें 27 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप 8,225 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Akums Drugs and Pharmaceuticals

Akums Drugs and Pharmaceuticals भी उन फार्मा शेयरों में शामिल है, जिनमें हाल के महीनों में गिरावट देखने को मिली है. यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है और देश-विदेश की कई फार्मा कंपनियों के लिए दवाओं का निर्माण करती है. हालिया तिमाही में API की कीमतों में गिरावट के कारण कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा, जिससे शेयर दबाव में आया. हालांकि कंपनी अफ्रीका और यूरोप में अपने कारोबार को बढ़ाने की दिशा में कदम उठा रही है, जो लंबी अवधि में इसके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

शेयर का प्रदर्शन?

कंपनी के शेयर हरे निशान में कारोबार करते हुए 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 427.20 रुपये पर बंद हुआ. तमाम उतार-चढ़ाव के कारण 1 महीने में स्टॉक 0.50 फीसदी तक गिरा है. वहीं, सालभर में इसमें 24 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी का मार्केट कैप 6,637 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Piramal Pharma

Piramal Pharma के शेयर भी अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर से करीब 34 फीसदी नीचे आ चुके हैं. कंपनी की ताजा तिमाही के नतीजे कमजोर रहे, जिसकी मुख्य वजह एक बड़े CDMO ग्राहक की ओर से इन्वेंट्री कम करना रहा. इसके बावजूद कंपनी ने क्वालिटी और रेगुलेटरी अनुपालन के मोर्चे पर अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखा है. कर्ज में कमी और अमेरिका व यूरोप में नए निवेश कंपनी के भविष्य के लिए पॉजिटिव संकेत माने जा रहे हैं, हालांकि निकट भविष्य में रिकवरी के लिए CDMO बिजनेस में सुधार जरूरी होगा.

शेयर का प्रदर्शन?

कंपनी के शेयर 171.28 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. शुक्रवार, 19 दिसंबर को स्टॉक 2.86 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड करता हुआ बंद हुआ. इस स्टॉक में भी महीनेभर में 11 फीसदी की गिरावट दिखी है. वहीं, सालभर में स्टॉक का भाव 34 फीसदी तक टूट चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 22,132 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Cohance Lifesciences

Cohance Lifesciences के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है. यह स्टॉक अपने 52 हफ्तों के उच्च स्तर से लगभग 55 फीसदी टूट चुका है. हालिया तिमाही में कंपनी की इनकम और मुनाफे में तेज गिरावट दर्ज की गई, जिसका कारण शिपमेंट में देरी, कुछ प्रोडक्शन साइट्स का अस्थायी बंद रहना और ग्राहकों की ओर से डी-स्टॉकिंग रहा. हालांकि कंपनी का कहना है कि बड़े ग्लोबल इनोवेटिव ग्राहकों से मांग बनी हुई है और आने वाले समय में स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है.

शेयर का प्रदर्शन?

शुक्रवार, 19 दिसंबर को स्टॉक 1.32 फीसदी की तेजी के साथ 537.30 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ. महीनेभर में इसमें 10 फीसदी की गिरावट आई है. वहीं, सालभर के दौरान स्टॉक का भाव 55 फीसदी तक टूट चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 20,288 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Natco Pharma

Natco Pharma भी इस सूची का हिस्सा है, जिसका शेयर अपने उच्च स्तर से करीब 36 फीसदी नीचे है. कंपनी जटिल जेनेरिक और खास तरह की दवाओं पर काम करती है. हालिया तिमाही में कंपनी की आय लगभग स्थिर रही, लेकिन रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर ज्यादा खर्च और एकमुश्त खर्चों के कारण मुनाफा घटा. आगे चलकर कंपनी को अपने प्रमुख प्रोडक्ट्स में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है, जो शेयर के लिए चुनौती बन सकता है.

स्टॉक का प्रदर्शन?

शुक्रवार को स्टॉक 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 917.90 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ. वहीं, महीनेभर में स्टॉक का भाव 12 फीसदी तक चढ़ा है. लेकिन सालभर के दौरान शेयर का भाव 36.43 फीसदी टूटा है. कंपनी का मार्केट कैप 16,386 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

एक नजर में पूरी जानकारी!

स्टॉक का नाममौजूदा भाव (₹)52-वीक हाई से गिरावट (%)मार्केट कैप (₹ करोड़)
Marksans Pharma182.8241%8,225
Akums Drugs & Pharma427.2024%6,637
Piramal Pharma171.2834%22,132
Cohance Lifesciences537.3055%20,288
Natco Pharma917.9036%16,386
@ग्रो

ये भी पढ़ें- ₹25000 करोड़ प्लान से पोर्ट शेयरों में असली खेल शुरू, इन 4 कंपनियों में कहीं 7 गुना EV/EBITDA तो कहीं 44 गुना वैल्यूएशन

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.