एक साल में 140 फीसदी रिटर्न, अब कंपनी देगी बोनस, रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान; हो जाएं तैयार
GRM Overseas का शेयर एक बार फिर निवेशकों के फोकस में है. इस स्मॉल कैप स्टॉक ने बीते 1 साल में करीब 140 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. कंपनी ने अपने 2:1 बोनस शेयर इश्यू के लिए 24 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, उन्हें बोनस शेयर मिलेंगे.
GRM Overseas bonus shares: शेयर बाजार में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले स्मॉल कैप स्टॉक्स निवेशकों के बीच हमेशा चर्चा में रहते हैं. ऐसा ही एक नाम है GRM Overseas, जिसने बीते 1 साल में करीब 140 फीसदी का शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को चौंका दिया है. अब यह स्टॉक एक बार फिर सुर्खियों में है, क्योंकि कंपनी ने अपने 2:1 बोनस शेयर इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है. इस घोषणा के बाद बाजार में GRM Overseas के शेयर पर निवेशकों की खास नजर बनी हुई है. कंपनी ने जानकारी दी है कि बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है.
इसका मतलब यह है कि इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वही बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे. इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2025 में हुई बोर्ड मीटिंग के जरिए इस कॉरपोरेट एक्शन को मंजूरी दी थी.
कब होगा अलॉटमेंट
GRM Overseas के इस बोनस इश्यू के तहत निवेशकों को हर 1 मौजूदा पूरी तरह पेड-अप इक्विटी शेयर पर 2 नए पूरी तरह पेड-अप इक्विटी शेयर मिलेंगे. यानी जिन निवेशकों के पास 1 शेयर है, उन्हें बोनस के तौर पर 2 अतिरिक्त शेयर मिलेंगे. कंपनी ने यह भी बताया है कि बोनस शेयरों की डीमांड डेट ऑफ अलॉटमेंट शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025 होगी. बोनस शेयर आमतौर पर कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और भविष्य की ग्रोथ को लेकर मैनेजमेंट के भरोसे को दिखाता हैं. ऐसे कॉरपोरेट एक्शन से शेयर की लिक्विडिटी बढ़ती है और रिटेल निवेशकों की भागीदारी भी मजबूत होती है.

शेयर प्राइस हाल
रिकॉर्ड डेट की घोषणा के बाद BSE पर GRM Overseas का शेयर सीमित दायरे में ट्रेड करता नजर आया. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर का हाई करीब 475 रुपये और लो 467.95 रुपये रहा. हालांकि, लंबी अवधि में इस स्टॉक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 3 महीनों में शेयर करीब 34 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि 6 महीनों में इसमें लगभग 27 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. वहीं, पिछले 1 साल में GRM Overseas ने निवेशकों को 139.70 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
Q2 रिजल्ट ने भी बढ़ाया भरोसा
कंपनी के मजबूत Q2 रिजल्ट ने भी निवेशकों के भरोसे को और मजबूत किया है. FY26 की दूसरी तिमाही में GRM Overseas का कुल रेवेन्यू बढ़कर 372.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 320.2 करोड़ रुपये से 16.2 फीसदी ज्यादा है. रेवेन्यू ग्रोथ में सबसे बड़ा योगदान एक्सपोर्ट बिजनेस का रहा, जिसमें 72 फीसदी YoY की मजबूत बढ़त दर्ज की गई.
मुनाफे की बात करें तो कंपनी का PAT सालाना आधार पर 60.5 फीसदी उछलकर 14.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9.2 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA भी 53.9 फीसदी बढ़कर 24.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मार्जिन सुधरकर 6.6 फीसदी पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: DSP Mutual Fund ने निवेशकों को दिया नया मौका, लॉन्च किए Nifty 500 Index Fund और Nifty Next 50 ETF; जानें NFO डिटेल्स
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Shriram Finance में ₹39,618 करोड़ का विदेशी निवेश, MUFG को मिलेगी 20% हिस्सेदारी; 4% उछला भाव
एक अपडेट और दौड़ गया ये डिफेंस स्टॉक, प्रमोटर ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी; दे चुका है 1800% तक का रिटर्न
बाजार में रिकवरी, पर 52-वीक लो पर ये स्टॉक! Dr Lal, SJVN, SKF India, Afcons Infra, एक्सपर्ट ने बताया इन्हें बेचें या रोकें
