बाजार में रिकवरी, पर 52-वीक लो पर ये स्टॉक! Dr Lal, SJVN, SKF India, Afcons Infra, एक्सपर्ट ने बताया इन्हें बेचें या रोकें

बाजार में रिकवरी के संकेत हैं, लेकिन कुछ चुनिंदा शेयर अब भी अपने निचले स्तरों पर बने हुए हैं. ऐसे हालात में निवेशकों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या यह गिरावट मौका है या जोखिम. एक्सपर्ट की राय इन शेयरों को नए नजरिये से देखने का संकेत देती है.

52 वीक लो शेयर Image Credit: Getty Images

Hold or sell 52 week low stocks: शेयर बाजार में जब हल्की रिकवरी दिखाई दे रही हो और निफ्टी जैसे अहम इंडेक्स 150 अंकों की मजबूती दिखा रहे हों, उसी समय कुछ स्टॉक्स ऐसे भी होते हैं जो लगातार दबाव में रहकर अपने 52-वीक लो तक पहुंच जाते हैं. ऐसे हालात में निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि क्या ये गिरावट एक मौका है या फिर अभी और सावधानी बरतने की जरूरत है. इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए Stock Market Today की को-फाउंडर और मार्केट एक्सपर्ट VLA Ambala से उन चुनिंदा शेयरों पर राय ली गई, जो बाजार की रिकवरी के बावजूद अपने निचले स्तरों के आसपास कारोबार कर रहे हैं. इस चर्चा का फोकस Dr Lal PathLabs, SJVN, UBL, Afcons Infra, Poly Medicure और SKF India जैसे अहम नामों पर रहा.

बाजार में रिकवरी, लेकिन कुछ शेयर अब भी दबाव में

बाजार में पुलबैक और रिकवरी देखने को मिल रही है, इसके बावजूद कुछ बड़े और जाने-पहचाने स्टॉक्स 52-वीक लो को टच कर चुके हैं. ऐसे में सवाल यह है कि क्या इन शेयरों में कॉन्ट्रा ट्रेड (Contra Trade) या शॉर्ट-टर्म स्विंग का मौका बन सकता है. एक्सपर्ट ने साफ किया कि कॉन्ट्रा ट्रेड तभी समझदारी भरा होता है जब स्टॉप लॉस का सख्ती से पालन किया जाए. हर शेयर में निवेश और ट्रेडिंग की रणनीति अलग होनी चाहिए.

Dr Lal PathLabs

Dr Lal PathLabs के शेयर हाल के दिनों में दबाव में रहे हैं और यह ₹1,356 तक फिसल चुके हैं, जबकि मौजूदा भाव करीब ₹1,380 के आसपास है. एक्सपर्ट का मानना है कि यह स्तर निवेश के लिहाज से आकर्षक नहीं है. उनके अनुसार, लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए सही बाइंग रेंज करीब ₹1,230 के आसपास बनती है, जो अभी काफी दूर है.

हालांकि, अगर कोई निवेशक या ट्रेडर सिर्फ शॉर्ट-टर्म स्विंग के लिए देख रहा है, तो यहां एक छोटा कॉन्ट्रा ट्रेड लिया जा सकता है. इसमें ₹1,330 का सख्त स्टॉप लॉस जरूरी है. ऊपर की ओर पहला टारगेट ₹1,415 और दूसरा टारगेट ₹1,480 रखा जा सकता है. एक्सपर्ट ने साफ कहा कि स्टॉप लॉस ट्रिगर होने पर भावनात्मक जुड़ाव नहीं रखना चाहिए.

SJVN

एक्सपर्ट का कहना है, SJVN एक PSU कंपनी है और इसके फंडामेंटल्स, खासकर प्रॉफिटेबिलिटी, बहुत मजबूत नहीं माने जा रहे. इसके बावजूद एक्सपर्ट को इस स्टॉक में एक थीम आकर्षित करती है, और वह है विंड एनर्जी. इस सेगमेंट में फिलहाल बहुत ज्यादा कंपनियां नहीं हैं, जिससे भविष्य की संभावनाएं बनती हैं.

प्राइस के लिहाज से SJVN पहले ही अच्छी-खासी करेक्शन दिखा चुका है. एक्सपर्ट का मानना है कि यहां से बहुत ज्यादा गिरावट की गुंजाइश सीमित है. जो निवेशक जोखिम उठाने को तैयार हैं, वे ₹64 का स्टॉप लॉस लगाकर एंट्री पर विचार कर सकते हैं. ऊपर की ओर पहला टारगेट ₹75 और अगर शेयर में मजबूती बनी रहती है तो दूसरा टारगेट ₹92 तक देखा जा सकता है. हालांकि, यहां भी सलाह यही है कि सीमित रकम और सतर्कता के साथ ही निवेश करें.

SKF India

SKF India को एक्सपर्ट ने एक मजबूत कॉन्ट्रा ट्रेड का उदाहरण बताया. यह शेयर पहले ही उनके मेंबर्स को ₹1,750–1,800 की रेंज में सुझाया जा चुका है. मौजूदा समय में यह 52-वीक लो के आसपास है, जिसे एक्सपर्ट ऐसे सेटअप के लिए अनुकूल मानती हैं.

इस शेयर में ₹1,620 का स्टॉप लॉस बेहद जरूरी बताया गया है. अगर स्टॉक इस लेवल के ऊपर टिकता है, तो आगे चलकर ₹2,000 से ₹2,500 तक के टारगेट की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, यह पूरी तरह कॉन्ट्रा ट्रेड है और इसमें अनुशासन सबसे अहम है.

यह भी पढे़ं: ₹25000 करोड़ प्लान से पोर्ट शेयरों में असली खेल शुरू, इन 4 कंपनियों में कहीं 7 गुना EV/EBITDA तो कहीं 44 गुना वैल्यूएशन

Afcons Infra

Afcons Infra इस वक्त करीब ₹380–381 के आसपास ट्रेड कर रहा है और हाल में इसने ₹377.45 का 52-वीक लो भी छुआ है. एक्सपर्ट के मुताबिक, यह शेयर अब भी अपने सेक्टर के मुकाबले महंगे मल्टीपल्स पर ट्रेड कर रहा है, जबकि कंपनी के पास साल-दर-साल प्रॉफिट ग्रोथ नहीं दिखती.

इसी वजह से उनका मानना है कि करेक्शन थोड़ा और गहरा हो सकता है. उनके अनुसार, Afcons में ज्यादा सुरक्षित एंट्री ₹365–370 के आसपास बनती है. इस लेवल पर ₹355 का स्टॉप लॉस लगाकर पहला टारगेट ₹400 और दूसरा टारगेट ₹415 रखा जा सकता है. फिलहाल, मौजूदा भाव पर जल्दबाजी से बचने की सलाह दी गई है.

स्टॉक्स को विस्तार से समझने के लिए नीचे दिए वीडियो को देखें:

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.