Shriram Finance में ₹39,618 करोड़ का विदेशी निवेश, MUFG को मिलेगी 20% हिस्सेदारी; 4% उछला भाव
Shriram Finance में जापान की दिग्गज MUFG Bank के 39,618 करोड़ रुपये के निवेश को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. इस डील से MUFG को कंपनी में 20 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी, जबकि Shriram Finance की पूंजी स्थिति और ग्रोथ क्षमता मजबूत होगी. जानिए निवेश की पूरी डिटेल और शेयर का ताजा हाल.
Shriram Finance Ltd Share Surge MUFG Bank: भारत की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) Shriram Finance Limited (SFL) में विदेशी निवेश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने जापान की सबसे बड़ी बैंक MUFG Bank Ltd. के साथ एक अहम निवेश समझौता किया है. इस डील के तहत MUFG Bank, Shriram Finance में 39,618 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जो भारतीय NBFC सेक्टर में अब तक के सबसे बड़े विदेशी निवेशों में से एक माना जा रहा है.
कंपनी ने शुक्रवार, 19 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि Shriram Finance के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस निवेश प्रस्ताव को अपनी बैठक में मंजूरी दे दी है. यह निवेश इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए किया जाएगा.
MUFG को मिलेगी 20% हिस्सेदारी
इस समझौते के तहत MUFG Bank करीब 4.4 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 39,618 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. इसके बाद MUFG की हिस्सेदारी Shriram Finance में पूरी तरह डाइल्यूटेड आधार पर 20 फीसदी हो जाएगी. हालांकि, यह निवेश शेयरहोल्डर्स की मंजूरी, रेगुलेटरी अप्रूवल और अन्य औपचारिक शर्तों के पूरा होने के बाद ही पूरा होगा. Shriram Finance ने कहा कि इस निवेश के पूरा होने पर यह डील भारत के नॉन-बैंकिंग फाइनेंस सेक्टर में सबसे बड़ी माइनॉरिटी विदेशी हिस्सेदारी में से एक होगी.
पूंजी स्थिति होगी और मजबूत
कंपनी के मुताबिक, MUFG Bank से मिलने वाली इस बड़ी फंडिंग से Shriram Finance की कैपिटल एडेक्वेसी मजबूत होगी और बैलेंस शीट को बड़ा सहारा मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी को लॉन्ग टर्म ग्रोथ कैपिटल मिलेगा, जिससे वह अपने भविष्य के विस्तार, नए बिजनेस अवसरों और कस्टमर बेस को बढ़ाने पर फोकस कर सकेगी. Shriram Finance ने बताया कि इस साझेदारी से दोनों कंपनियों के बीच कई क्षेत्रों में तालमेल बनेगा. खासतौर पर टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, कस्टमर इंगेजमेंट और ऑपरेशनल एफिशिएंसी के क्षेत्र में इसका फायदा देखने को मिल सकता है.

साथ ही, MUFG Bank के अंतरराष्ट्रीय अनुभव से Shriram Finance को अपने गवर्नेंस और रिस्क मैनेजमेंट सिस्टम को वैश्विक मानकों के अनुरूप मजबूत करने में मदद मिलेगी. कंपनी का यह भी मानना है कि इस निवेश से उसे कम लागत पर फंडिंग तक बेहतर पहुंच मिल सकती है, जिससे आगे चलकर क्रेडिट रेटिंग में भी सुधार की संभावना बन सकती है.
भारत में MUFG की मजबूत मौजूदगी
MUFG Bank, जापान के Mitsubishi UFJ Financial Group (MUFG) की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. MUFG दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित फाइनेंशियल ग्रुप्स में से एक है और भारत में इसकी मौजूदगी 130 साल से भी ज्यादा पुरानी है. अब तक MUFG Group भारत में करीब 1.7 अरब डॉलर का निवेश कर चुका है और इससे देश में लगभग 5,000 लोगों को रोजगार मिला है. Shriram Finance में किया जाने वाला यह निवेश MUFG का भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा.
शेयर का हाल?
शुक्रवार, 19 दिसंबर को श्रीराम फाइनेंस का शेयर 3.71 फीसदी की तेजी के साथ 901.70 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ. इंट्राडे हाई की बात करें तो वह 913.50 रुपये रहा. पिछले महीनेभर में स्टॉक का भाव करीब 10 फीसदी तक बढ़ा है. वहीं, 6 महीने में शेयर की कीमत 37 फीसदी तक बढ़ी है. सालभर के दौरान भी स्टॉक 58 फीसदी तक बढ़ा है. लॉन्ग टर्म में भी शेयर का प्रदर्शन अच्छा रहा है. 5 साल में भाव 340 फीसदी तक बढ़ा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,63,528 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- एक अपडेट और दौड़ गया ये डिफेंस स्टॉक, प्रमोटर ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी; दे चुका है 1800% तक का रिटर्न
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
एक अपडेट और दौड़ गया ये डिफेंस स्टॉक, प्रमोटर ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी; दे चुका है 1800% तक का रिटर्न
एक साल में 140 फीसदी रिटर्न, अब कंपनी देगी बोनस, रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान; हो जाएं तैयार
बाजार में रिकवरी, पर 52-वीक लो पर ये स्टॉक! Dr Lal, SJVN, SKF India, Afcons Infra, एक्सपर्ट ने बताया इन्हें बेचें या रोकें
