2 लाख रुपये के पार से फिसली चांदी, एक झटके में 3500 रुपये लुढ़की, जानें क्या हैं ताजा रेट
रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद बुलियन बाजार में अचानक हलचल बढ़ गई है. चांदी की चाल ने निवेशकों को चौंकाया है, जबकि सोने का रुख अलग नजर आ रहा है. वैश्विक संकेत और नीतिगत फैसले बाजार की दिशा तय करने वाले हैं.
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली. एक दिन पहले रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद मुनाफावसूली का दबाव इतना बढ़ा कि चांदी 3,500 रुपये टूटकर 2,04,100 रुपये प्रति किलो पर आ गई. बाजार जानकारों के मुताबिक ऊंचे दामों पर स्टॉकिस्ट और रिटेलर्स की बिकवाली ने कीमतों को नीचे खींचा. इससे पहले गुरुवार को चांदी ने 2,07,600 रुपये प्रति किलो का अब तक का उच्चतम स्तर बनाया था.
चांदी में क्यों आई तेज गिरावट
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, चांदी में आई यह गिरावट पूरी तरह मुनाफावसूली से जुड़ी है. पिछले कुछ सत्रों में चांदी के दामों में तेज उछाल आया था, जिसके बाद कारोबारियों ने ऊंचे स्तर पर बिकवाली को प्राथमिकता दी. इसका सीधा असर कीमतों पर पड़ा और एक ही दिन में चांदी हजारों रुपये नीचे फिसल गई.
सोने की कीमतें लगभग स्थिर
चांदी के मुकाबले सोने की कीमतों में ज्यादा हलचल नहीं दिखी. स्थानीय बाजार में सोना शुक्रवार को लगभग स्थिर रहा और 1,36,515 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर कारोबार करता दिखा. गुरुवार को इसका बंद भाव 1,36,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था, यानी सोने में नाममात्र की मजबूती दर्ज की गई.
विदेशी बाजारों में सोने की कीमतों पर दबाव नजर आया. स्पॉट गोल्ड 10.09 डॉलर यानी करीब 0.23 फीसदी गिरकर 4,322.51 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. इसके उलट, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतों में हल्की तेजी रही और यह 0.56 फीसदी बढ़कर 65.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी.
यह भी पढ़ें: सोने को पीछे छोड़ने की तैयारी? ₹2.22 लाख प्रति किलो की ओर चांदी, Yes Bank ब्रोकरेज का बड़ा संकेत
बाजार पर किन फैक्टर्स का असर
घरेलू फ्यूचर्स बाजार में निवेशकों ने बैंक ऑफ जापान की नीतिगत घोषणा से पहले सतर्क रुख अपनाया और मुनाफा बुक किया. इसके अलावा अमेरिका में महंगाई के उम्मीद से कमजोर आंकड़ों और डॉलर इंडेक्स में तेजी ने भी बुलियन बाजार पर दबाव बनाया. डॉलर इंडेक्स करीब एक सप्ताह के उच्च स्तर के पास पहुंच गया, जिससे सोने-चांदी की चमक कुछ फीकी पड़ गई.
Latest Stories
RBI ने इस दिग्गज बैंक पर लगाया जुर्माना, क्या आपका भी है इसमें खाता?
सोने को पीछे छोड़ने की तैयारी? ₹2.22 लाख प्रति किलो की ओर चांदी, Yes Bank ब्रोकरेज का बड़ा संकेत
भारत का चीन को एक्सपोर्ट तेजी से बढ़ा, लेकिन मंडरा रहा 106 अरब डॉलर के ट्रेड डेफिसिट का खतरा
