बेहद अमीर हैं मोहम्मद साहब के वंशज, सोने की कार और अद्भुत महल; जॉर्डन के शाही परिवार के पास है इतनी दौलत

जॉर्डन के शाही परिवार की कुल संपत्ति करीब 34 बिलियन डॉलर मानी जाती है. उनके पिता किंग अब्दुल्ला द्वितीय की नेटवर्थ लगभग 750 मिलियन डॉलर बताई जाती है. वहीं क्राउन प्रिंस की निजी संपत्ति करीब 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 45 करोड़ रुपये बैठती है.

बेहद अमीर हैं मोहम्मद साहब के वंशज, सोने की कार और अद्भुत महल; जॉर्डन के शाही परिवार के पास है इतनी दौलत
दुनिया के सबसे पुराने शाही वंशों में गिने जाने वाले जॉर्डन के शाही परिवार की दौलत और शानो-शौकत हमेशा लोगों की जिज्ञासा का विषय रही है. पैगंबर मोहम्मद की 42वीं पीढ़ी के वंशज माने जाने वाले जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय न सिर्फ अपनी सादगी, बल्कि बेशुमार दौलत, लग्जरी लाइफस्टाइल और शाही ठाठ-बाट के लिए भी जाने जाते हैं. सोने की कार से लेकर आलीशान महलों और अंतरराष्ट्रीय संपत्तियों तक फैली उनकी शाही विरासत उन्हें दुनिया के सबसे अमीरों शामिल करती है.


1 / 5
बेहद अमीर हैं मोहम्मद साहब के वंशज, सोने की कार और अद्भुत महल; जॉर्डन के शाही परिवार के पास है इतनी दौलत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉर्डन के शाही परिवार की कुल संपत्ति करीब 34 बिलियन डॉलर मानी जाती है. उनके पिता किंग अब्दुल्ला द्वितीय की नेटवर्थ लगभग 750 मिलियन डॉलर बताई जाती है. वहीं क्राउन प्रिंस की निजी संपत्ति करीब 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जो भारतीय रुपये में लगभग 45 करोड़ रुपये बैठती है. कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि जॉर्डन के राजा के पास सोने की कार तक मौजूद है, जो शाही ठाठ और वैभव का प्रतीक मानी जाती है.
2 / 5
बेहद अमीर हैं मोहम्मद साहब के वंशज, सोने की कार और अद्भुत महल; जॉर्डन के शाही परिवार के पास है इतनी दौलत
क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय का जन्म 28 जून 1994 को अम्मान में हुआ था. वे जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय और रानी रानिया अल अब्दुल्ला के सबसे बड़े बेटे हैं. क्राउन प्रिंस के एक भाई प्रिंस हाशिम हैं, जबकि उनकी दो बहनें प्रिंसेस ईमान और प्रिंसेस सलमा हैं. 1 जून 2023 को क्राउन प्रिंस की शादी प्रिंसेस रजवा अल हुसैन से हुई थी.
3 / 5
बेहद अमीर हैं मोहम्मद साहब के वंशज, सोने की कार और अद्भुत महल; जॉर्डन के शाही परिवार के पास है इतनी दौलत
क्राउन प्रिंस इस समय जॉर्डन सशस्त्र बल, अरब आर्मी में मेजर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने साल 2017 में यूनाइटेड किंगडम की पॉपुलर Royal Military Academy Sandhurst से ग्रेजुएशन किया था. इससे पहले, उन्होंने साल 2016 में वॉशिंगटन डी.सी. स्थित Georgetown University से इंटरनेशनल हिस्ट्री में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की थी.
4 / 5
बेहद अमीर हैं मोहम्मद साहब के वंशज, सोने की कार और अद्भुत महल; जॉर्डन के शाही परिवार के पास है इतनी दौलत
2 जुलाई 2009 को एक शाही फरमान जारी कर उन्हें जॉर्डन का क्राउन प्रिंस नियुक्त किया गया था. इसके बाद से वे कई मौकों पर कार्यवाहक शासक की भूमिका भी निभा चुके हैं. क्राउन प्रिंस ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी जॉर्डन का कई बार प्रतिनिधित्व किया है. वे United Nations Security Council और United Nations General Assembly जैसे बड़े मंचों पर देश की आवाज बन चुके हैं.
5 / 5