पंजाब समेत इन राज्यों में घना कोहरा बढ़ाएंगी मुश्किलें, येलो अलर्ट जारी, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी–बारिश के संकेत- IMD
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलग-अलग राज्यों के लिए घने कोहरे और शीतलहर के चलते अलर्ट जारी किया है. पंजाब में 20 दिसंबर की सुबह तक, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में 21 दिसंबर की सुबह तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
Weather Update: देशभर में ठंड और कोहरे का असर लगातार बढ़ रहा है. कई राज्यों में घना कोहरा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डाल रहा है. विजिबिलिटी कम होने से सड़क और हवाई यात्रा दोनों प्रभावित हो रही हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलग-अलग राज्यों के लिए घने कोहरे और शीतलहर के चलते अलर्ट जारी किया है. पंजाब में 20 दिसंबर की सुबह तक, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार में 21 दिसंबर की सुबह तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 दिसंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा 24 और 25 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और यूपी के कई इलाकों में रात और सुबह के दौरान घना से बहुत घना कोहरा दिख सकता है.
दिल्ली में तापमान गिरा, कोहरा बना परेशानी की वजह
वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली के अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. दिल्ली के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री तक नीचे भी रहा, जबकि कुछ स्थानों पर यह सामान्य से 1.6 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.

कोहरा और प्रदूषण का असर इतना ज्यादा रहा कि पालम और सफदरजंग में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही. इसके चलते IMD ने दिल्ली–NCR के लिए आज के साथ 21 और 22 दिसंबर को भी येलो अलर्ट जारी किया है. सुबह और देर रात के समय कोहरा बेहद घना हो सकता है, जिससे ट्रैफिक और उड़ानों पर असर पड़ने की संभावना है.
कई राज्यों में घना से बेहद घना कोहरा
19 और 20 दिसंबर को पंजाब के कई इलाकों में घना कोहरा छाने का अनुमान है. 19 से 21 दिसंबर तक हरियाणा और चंडीगढ़ में भी सुबह के समय घना से अत्यंत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. इसी तरह यूपी में 19 से 21 दिसंबर के दौरान कई जगहों पर और 22 से 25 दिसंबर के बीच अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

पर्वतीय राज्यों में बारिश–बर्फबारी की संभावना
IMD ने अगले 5 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी होने के आसार है. 20 से 22 दिसंबर को पंजाब के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में बढ़ती बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों के तापमान पर भी दिखेगा.
तापमान में कहां बढ़ोतरी, कहां गिरावट
IMD के मुताबिक, अगले 3 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है. इसके बाद यानी 21 दिसंबर के बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. वहीं महाराष्ट्र, मध्य भारत और उत्तर-पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों तक तापमान में खास बदलाव नहीं होगा.
सेहत पर पड़ सकता है असर
- घने कोहरे में मौजूद कण और प्रदूषक फेफड़ों में जमकर सांस लेने में दिक्कत, खांसी और घरघराहट बढ़ा सकते हैं.
- अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों की बीमारियों से पीड़ित लोगों को घने कोहरे में सांस लेने में ज्यादा परेशानी हो सकती है.
- कोहरे में मौजूद प्रदूषक आंखों में जलन, लालिमा और सूजन पैदा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Weather Update: UP, MP समेत कई राज्यों में चलेगी शीतलहर, 2-3 डिग्री गिरेगा पारा, IMD ने किया इन राज्यों को अलर्ट
Latest Stories
Weather Update: UP, MP समेत कई राज्यों में चलेगी शीतलहर, 2-3 डिग्री गिरेगा पारा, IMD ने किया इन राज्यों को अलर्ट
व्हाट्सएप की तरह तुरंत मिलनी चाहिए मेडिकल सुविधा, पर्सनलाइज्ड हेल्थकेयर सिस्टम की है जरूरत
फ्लेक्सिबल पॉलिसी और ऑफिस एनवायरमेंट दूर कर सकते हैं वर्क स्ट्रेस, हर एक के लिए अलग-अलग है तनाव का मतलब
