कौन है कश्मीर का ‘अंबानी’ जिसने आतंकवाद के साये में भी खड़ा कर दिया अरबों का बिजनेस
कश्मीर के उद्यमी मुश्ताक अहमद चाया ने आतंकवाद के माहौल के बीच ग्रैंड मुमताज जैसे शानदार होटल्स चेन खड़ी कर एक सफल बिजनेस मॉडल पेश किया है. 1984 में गुलमर्ग से शुरू हुए इस सफर में आज उनके पास कश्मीर, जम्मू और दिल्ली में 14 होटल्स और 450 से अधिक कमरे हैं. Radisson, LTH और Bloom जैसे ब्रांड्स के साथ साझेदारी भी है.

Grand Mumtaz Hotel: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला हुआ हो. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें अक्सर करता रहता है और कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें लगातार करता आया है. भारत-पाकिस्तान के बीच सबसे ज्यादा चर्चा कश्मीर को लेकर होती रहती है. इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच युद्ध भी हो चुका है. इस अशांत माहौल के बीच भी कश्मीर के मुश्ताक अहमद चाया ने साहस के साथ होटल चेन “ग्रैंड मुमताज” की स्थापना की और कश्मीर से लेकर दिल्ली तक अपना साम्राज्य खड़ा कर दिया.
450 से ज्यादा कमरे
मुश्ताक अहमद चाया ने 1984 में गुलमर्ग में एक छोटे से होटल से शुरुआत की और पर्यटन क्षेत्र में कदम रखा. वर्तमान में उनके पास जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में कुल 14 होटल्स और 450 से अधिक कमरे हैं. आज उनका मुश्ताक होटल समूह कश्मीर, जम्मू और दिल्ली में फैला हुआ है, जिसमें Radisson, LTH और Bloom जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की गई है.
कहां-कहां हैं होटल्स
कश्मीर की वादियों से लेकर देश की राजधानी तक, मुश्ताक होटल समूह भारतीय होटल इंडस्ट्री में एक प्रतिष्ठित नाम के रूप में उभर कर सामने आया है. ग्रैंड मुमताज (कश्मीर), जेहलम रिसॉर्ट्स (जम्मू) और नई दिल्ली में रानी कैसल व P-51 जैसी होटल्स के साथ यह समूह देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी बेहतरीन सर्विस के लिए जाना जाता है.
मुश्ताक ग्रुप की होटल्स में प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ अत्याधुनिक डिजाइन देखने को मिलता है. इन होटलों को कश्मीर की पहाड़ियों, बहती नदियों, बर्फ से ढके दृश्यों और गोल्फ कोर्स के मनोरम नजारों के बीच स्थित है.
यह भी पढ़ें: GST कलेक्शन के टूटे सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकारी खजाने में आए 2.37 लाख करोड़
लगता है स्वाद का जायका
मुश्ताक ग्रुप के रेस्तरां Chinese, Continental, Indian, Mughlai, Kashmiri Wazwan और Thai जैसे कई व्यंजन पेश करते हैं. शाकाहारी भोजन की भी विशेष व्यवस्था उपलब्ध है. साथ ही, पर्यटकों के लिए मुश्ताक होटल समूह किफायती और व्यक्तिगत टूर पैकेज भी प्रदान करता है. मुश्ताक अहमद चाया ने यह साबित कर दिया है कि यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो आतंकवाद के साये में भी कारोबार को ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है.
Latest Stories

YouTube भारत में करेगा 850 करोड़ रुपये का निवेश, कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेगा बढ़ावा

Zomato की पैरेंट कंपनी इटर्नल का मुनाफा 77 फीसदी गिरा, फर्म ने 2 सर्विस बंद करने का किया ऐलान

Bitcoin USD 300! रॉबर्ट कियोसाकी ने दी वार्निंग, दुनियाभर के क्रिप्टो निवेशकों में मची हलचल
