GST कलेक्शन के टूटे सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकारी खजाने में आए 2.37 लाख करोड़
GST Collection अप्रैल 2025 में सालाना आधार पर 12.6% के उछाल के साथ 2.37 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया है. इससे पहले मार्च में भारत का अप्रत्यक्ष कर संग्रहण 9.9 फीसदी उछाल के साथ 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा था.

GST Collection फिर से ट्रैक पर लौटने लगा है. नवंबर-दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन में मंदी देखी गई. लेकिन, इसके बाद इस साल जनवरी से मार्च के बीच फिर से कलेक्शन बढ़ रहा है. इस साल यह दूसरी बार है, जब जीएसटी कलेक्शन की ग्रोथ डबल डिजिट में रही है. अप्रैल में 2.37 लाख करोड़ रुपये के साथ GST Collection ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. वहीं, सालाना आधार पर देखा जाए, तो अप्रैल 2025 में अप्रत्यक्ष कर संग्रहण में 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले मार्च 2025 में सालाना आधार पर 9.9 फीसदी बढ़ोतरी के साथ जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा था.
1 जुलाई, 2017 से लागू होने के बाद अप्रैल 2024 में जीएसटी कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा था, जो अप्रैल 2025 से पहले का ऑल टाइम हाई रहा. घरेलू लेन-देन से जीएसटी राजस्व 10.7% बढ़कर लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जबकि आयातित वस्तुओं से राजस्व 20.8% बढ़कर 46,913 करोड़ रुपये हो गया है. अप्रैल के दौरान रिफंड जारी करना 48.3% बढ़कर 27,341 करोड़ रुपये हो गया है.
फरवरी में भी दोहरे अंक में हुई ग्रोथ
इससे पहले फरवरी में घरेलू स्रोतों से दोहरे अंकों में कलेक्शन की वजह से जीएसटी कलेक्शन 9.1% बढ़कर 183,646 करोड़ रुपये हो गया था. जनवरी में जीएसटी कलेक्शन 1.96 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.3% अधिक है.
कितना है कुल कलेक्शन का अनुमान
वहीं, दिसंबर 2024 में में जीएसटी कलेक्शन 1.77 लाख करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 7.3% की वृद्धि दर्शाता है. नवंबर 2024 में में दर्ज 8.5% की वृद्धि से यह मंदी थी, जिसका कारण त्योहारी सीजन के बाद खपत में कमी थी. इस साल फरवरी में सरकार ने बजट में इस वर्ष के लिए जीएसटी राजस्व में 11% की वृद्धि का अनुमान लगाया है. इसमें केंद्रीय जीएसटी और क्षतिपूर्ति उपकर सहित 11.78 लाख करोड़ रुपये के कुल कलेक्शन का अनुमान है.
Latest Stories

825 अरब डॉलर के साथ रिकॉर्ड हाई पर भारत का एक्सपोर्ट, ट्रंप का टैरिफ वार हुआ बेअसर!

कौन है कश्मीर का ‘अंबानी’ जिसने आतंकवाद के साये में भी खड़ा कर दिया अरबों का बिजनेस

वर्ल्ड व्हिस्की अवार्ड में भारत की ‘LEGACY’ का सम्मान, ब्लेंडेड कैटेगरी में मिला गोल्ड मेडल
