सोना-चांदी की कीमतों में पटना में गिरावट, अब इतने हैं दाम

पटना के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. अक्षय तृतीया के बाद 24 कैरेट सोना 2,500 रुपये और चांदी 2,000 रुपये तक सस्ती हुई है.

Image Credit: freepik

Gold Rate Today Patna: अक्षय तृतीया के बाद राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की चमक फीकी पड़ गई है.गुरुवार को बाजार खुलते ही दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई. बीते कुछ दिनों से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन गुरुवार को अचानक बदलाव आया. बुधवार की तुलना में 24 कैरेट सोना 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया, जबकि चांदी की कीमत में 2,000 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई. बाजार में अब भी हलचल बनी हुई है.

क्या हैं नए रेट?

गुरुवार को पटना के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली. 24 कैरेट सोना 97,100 रुपये से घटकर 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इसमें जब तीन प्रतिशत जीएसटी जोड़ा जाता है, तो इसकी कीमत 97,438 रुपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. इसी तरह 22 कैरेट सोना 90,300 रुपये से घटकर 88,000 हजार प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 73,800 रुपये से घटकर 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें- Adani Port का मुनाफा 48 फीसदी बढ़ा, अडानी एंटरप्राइजेज के प्रॉफिट में 752% का जोरदार उछाल

चांदी के ताजा दाम

गुरुवार को पटना सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई. 9999 फाइन चांदी का भाव 96,000 रुपये प्रति किलो रहा, जिसमें तीन प्रतिशत जीएसटी जोड़ने पर इसकी कीमत 98,880 रुपये प्रति किलो हो जाती है. हॉलमार्क वाली चांदी की ज्वेलरी की बिक्री 93 रुपये प्रति ग्राम पर हो रही है, जबकि हॉलमार्क चांदी की परचेज दर 90 रुपये प्रति ग्राम है. इसके अलावा ऑरनामेंटल चांदी की बिक्री 91 रुपये प्रति ग्राम और परचेज 88 रुपये प्रति ग्राम पर हो रही है. ये सभी दरें तीन प्रतिशत GST के अतिरिक्त हैं.

ये भी पढ़ें- Gold Rate Today: ग्‍लोबल लेवल पर सोने की कीमतों में नरमी, रिटेल में चमक बरकरार, 98000 के पार कीमत