Toyota Ebella EV Launch: सिंगल चार्ज में 543KM रेंज, 8 साल की बैटरी वारंटी! पहली इलेक्ट्रिक कार पेश

लोग अब इलेक्ट्रिक कारों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार भी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सब्सिडी के जरिए ईवी को बढ़ावा दे रही है. इसी कड़ी में टोयोटा ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ी एंट्री कर ली है. Toyota ने इसे स्टाइलिश लुक, आरामदायक केबिन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है.

Toyota Ebella EV Launch Image Credit: Money9 live

Toyota Urban Cruiser Ebella EV: टोयोटा ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में बड़ी एंट्री कर ली है. कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Urban Cruiser Ebella EV लॉन्च कर दी है. जैसे-जैसे पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही हैं, लोग अब इलेक्ट्रिक कारों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार भी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सब्सिडी के जरिए ईवी को बढ़ावा दे रही है. ऐसे में टोयोटा का यह कदम बेहद अहम माना जा रहा है. यह कार सीधे तौर पर Hyundai Creta Electric, MG ZS EV और Maruti Suzuki e-Vitara को टक्कर देगी.

Toyota ने इसे स्टाइलिश लुक, आरामदायक केबिन और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, रूफ स्पॉइलर और सिल्वर स्किड प्लेट इसे प्रीमियम लुक देते हैं. इसके अलावा कंपनी बैटरी पर लंबी वारंटी और बायबैक गारंटी भी दे रही है, जिससे ग्राहकों का भरोसा बढ़ेगा.

कीमत, बैटरी और दमदार परफॉर्मेंस

Toyota Urban Cruiser Ebella EV दो बैटरी ऑप्शन के साथ आएगी. इसमें 49 kWh और 61 kWh बैटरी पैक मिलेंगे. बड़ी बैटरी के साथ यह कार एक बार चार्ज करने पर 543 किलोमीटर तक चल सकती है. यह रेंज इसे लंबी दूरी के लिए भी उपयुक्त बनाती है.

कार में 128 किलोवॉट की पावर और 189 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है, जिससे ड्राइविंग स्मूथ और तेज होगी. टोयोटा इस EV पर आठ साल की बैटरी वारंटी दे रही है. साथ ही बायबैक ऑफर भी दिया जा रहा है. कंपनी ने अभी बुकिंग की तारीख जल्द घोषित करने की बात कही है.

डिजाइन और लुक्स

Urban Cruiser EV में सामने की तरफ स्लिक LED हेडलैंप, क्लोज्ड ग्रिल और मॉडर्न बंपर मिलता है. साइड प्रोफाइल में मजबूत बॉडी लाइन और बड़े अलॉय व्हील्स इसे SUV फील देते हैं. पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेल लैंप, इंटीग्रेटेड रूफ स्पॉइलर और हाई-माउंटेड ब्रेक लाइट दी गई है. नीचे की तरफ छोटा फॉग लैंप और सिल्वर स्किड प्लेट इसे हल्का ऑफ-रोड टच देते हैं.

साइज और ड्राइविंग कम्फर्ट

Urban Cruiser EV की लंबाई 4285 मिमी, चौड़ाई 1800 मिमी और ऊंचाई 1640 मिमी है. व्हीलबेस 2700 मिमी होने के कारण अंदर काफी जगह मिलती है. पीछे की सीट पर बैठने वालों को भी अच्छा लेग स्पेस मिलेगा. शहर में ड्राइविंग आसान बनाने के लिए टोयोटा ने 5.2 मीटर का टर्निंग रेडियस दिया है, जिससे तंग गलियों में भी कार आसानी से मुड़ सकेगी. सस्पेंशन भी आरामदायक रखा गया है ताकि खराब सड़कों पर भी झटके कम महसूस हों.

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और मल्टीपल ड्राइव मोड मिलेंगे. सेफ्टी के लिए एयरबैग, ABS, EBD और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा, जिससे कम समय में बैटरी चार्ज हो सकेगी. Urban Cruiser EV का मुकाबला Hyundai Creta Electric, MG ZS EV और Maruti e-Vitara से होगा.

इसे भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी का कमाल! किया ₹100 करोड़ का एक्सपोर्ट, भाग रहा शेयर, भाव ₹5 से कम