टोयोटा ने लॉन्च की अर्बन क्रूजर टायसर लिमिटेड एडिशन, जानें इस दामदार कार की कीमत

फेस्टिव सीजन में कार के बाजार में एक नई कार आई है, जिसकी कीमत आपके बजट में होगी और अच्छे फीचर्स भी मिलेंगे. लेकिन कार लिमिटेड एडिशन के साथ आई है.

फेस्टिव सीजन के दौरान टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (Toyota Kirloskar Motor) ने अर्बन क्रूजर टायसर Urban Cruiser Taisor को लॉन्च किया है. हालांकि इसका लिमिटेड एडिशन ही बाजार में आएगा. इसलिए गाड़ी पसंद आए तो ज्यादा इंतजार ना करें. चलिए टोयोटा के इस कार की सारी खासियतें जानते हैं.

लिमिटेड एडिशन में लॉन्च की गई कार मिड ग्रेड G वेरिएंट है. यानी इसमें:

क्या है कीमत? टोयोटा की ये कार ₹11.35 रुपये में मिलेगी जो इसरी एक्स शोरूम कीमत है. ये दो कलर में अवेलेबल है. Groovy Orange (ऑरेंज) और Suave Silver (सिल्वर)

इस लिमिटेड एडिशन की कार के साथ TGA (Toyota Genuine Accessories) का पैकेज भी मिलेगा जिसके कई सारे फायदे होंगे. ये पैकेज फिलहाल 20,160 रुपये का होगा जो टोयोटा की किसी भी डीलरशिप पर मिलेगा. लेकिन ये ऑफर भी केवल 31 अक्टूबर तक रहेगा.

क्या हैं फीचर्स?

टोयोटा के सेल्स और सर्विस के वाइस प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने कहा कि, “अर्बन क्रूजर टायसर लिमिटेड एडिशन में आएगी, हमारे ग्राहकों के लिए एक स्टाइलिश और कई सारे फीचर्स के साथ आ रही है.”

बता दें इसके कॉम्पिटिशन में आपको मारुति सुजुकी विटारा ब्रीजा मिल जाएगी इसके अलावा हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और टाटा नेक्सन मिलेगी.