Q3 में प्रमोटर्स ने Senco Gold समेत इन 4 शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी, रडार पर रखें स्टॉक

Q3 के दौरान Senco Gold, Gandhar Oil Refinery, Ador Welding और Sangam India में प्रमोटर्स ने ओपन मार्केट से शेयर खरीदे हैं. इसे कंपनियों के भविष्य और वैल्यूएशन को लेकर प्रमोटर्स के भरोसे के तौर पर देखा जा रहा है. आइये जानते हैं कि प्रमोटर्स ने कितने शेयर खरीदे हैं? निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

प्रमोटर्स ने खरीदे शेयर Image Credit: @Canva/Money9live

जब किसी कंपनी में प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं तो शेयर बाजार में इसे पॉजिटिव सिग्नल माना जाता है. यह कदम कंपनी के भविष्य को लेकर प्रमोटर्स के भरोसे, वैल्यूएशन को लेकर आत्मविश्वास या फिर लॉन्ग टर्म ग्रोथ की रणनीति की ओर इशारा करता है. जनवरी 2026 की शुरुआत में ऐसी ही हलचल देखने को मिली, जब सेंको गोल्ड, गांधार आयल रिफाइनरी, Ador Welding और संगम इंडिया में प्रमोटर्स ने ओपन मार्केट से शेयर खरीदे. निवेशक इन शेयरों पर नजर रख सकते हैं.

Senco Gold

ज्वेलरी सेक्टर की प्रमुख कंपनी Senco Gold Limited में प्रमोटर ट्रस्ट ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. जय हनुमान श्री सिद्धिविनायक ट्रस्ट ने 2 जनवरी 2026 को बाजार से 62,475 इक्विटी शेयर खरीदे. यह खरीदारी औसतन 318.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई जिसकी कुल वैल्यू करीब 1.99 करोड़ रुपये रही. इस सौदे के बाद ट्रस्ट की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 41.50 फीसदी हो गई है. Senco Gold पूर्वी भारत में मजबूत पकड़ रखने वाली ज्वेलरी कंपनी मानी जाती है और प्रमोटर की यह खरीद बाजार में भरोसे का संकेत देती है.

Gandhar Oil

स्पेशलिटी ऑयल और लुब्रिकेंट सेगमेंट की कंपनी Gandhar Oil Refinery (India) Ltd में भी प्रमोटर ग्रुप ने हिस्सेदारी बढ़ाई है. Gandhar Coals & Mines प्राइवेट लिमिटेड ने 1.40 लाख शेयर खरीदे जो औसतन 154.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिए गए. इस डील की कुल वैल्यू करीब 2.16 करोड़ रुपये रही. इसके बाद प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी बढ़कर 1.55 फीसदी हो गई है.

Ador Welding

इंडस्ट्रियल और वेल्डिंग सॉल्यूशंस से जुड़ी कंपनी Ador Welding Limited में भी प्रमोटर की ओर से खरीदारी देखने को मिली. कंपनी के प्रमोटर और डायरेक्टर दीप आशदा लालवानी ने 2,050 शेयर खरीदे. यह सौदा करीब 1,052.30 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुआ, जिसकी कुल वैल्यू लगभग 21.57 लाख रुपये रही. इस खरीद के बाद उनकी हिस्सेदारी 0.11 फीसदी हो गई है.

Sangam India

टेक्सटाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Sangam India Limited में भी प्रमोटर्स ने ओपन मार्केट से शेयर खरीदे. प्रमोटर अंतिमा सोनी ने 41,491 शेयर करीब 480.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जिसकी कुल वैल्यू लगभग 1.99 करोड़ रुपये रही. वहीं, प्रमोटर अंजना सोनी ठाकुर ने 27,100 शेयर 478 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे, जिसकी वैल्यू करीब 1.30 करोड़ रुपये रही.

इसे भी खरीदे: Waaree Energies की सब्सिडियरी ने जुटाए 1003 करोड़, मंगलवार को फोकस में रह सकता है शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.