बाजार गिरकर खुला, सेंसेक्स 150 अंकों से ज्यादा फिसला, IT शेयरों में खरीदारी, Senco Gold बना हीरो
निफ्टी पर टाइटन कंपनी, हिंडाल्को, टाटा कंज्यूमर, SBI और एक्सिस बैंक के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और बजाज फिनसर्व दबाव में रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी शेयरों में शानदार रैली देखने को मिली.
Stock Market Opening Bell: मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. निफ्टी 26,150 के नीचे फिसलकर खुला. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 155.25 अंक यानी 0.18 फीसदी गिरकर 84,908.09 के स्तर पर रहा, जबकि निफ्टी 61 अंक या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 26,117.70 पर ट्रेड करता दिखा. अगर एडवांस-डिक्लाइन की बात करें तो 1,158 शेयरों में तेजी, 1,048 में गिरावट और 172 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. निफ्टी पर टाइटन कंपनी, हिंडाल्को, टाटा कंज्यूमर, SBI और एक्सिस बैंक के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जबकि सिप्ला, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी और बजाज फिनसर्व दबाव में रहे. अगर सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी शेयरों में शानदार रैली देखने को मिली.
रुपया फ्लैट खुला
भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले फ्लैट खुला. रुपया 90.17 प्रति डॉलर पर खुला. यही इसका प्रीवियस क्लोजिंग था.
Senco Gold के शेयरों में तेजी
Senco Gold के शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिली. कंपनी की तीसरी तिमाही (Q3) में सालाना आधार पर 51 फीसदी की रेवेन्यू वृद्धि के बाद शेयर 9.17 फीसदी की तेजी के साथ 353 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
सेंसेक्स के शेयरों का हाल

एशियाई बाजार में रैली ( 9:10 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी 68 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
- जापान के निक्केई में 523 अंकों की गिरावट देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.08 फीसदी की मजबूती देखने को मिली.
- ताइवान के बाजार में 1.54 फीसदी की तेजी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में डेढ़ फीसदी की तेजी देखने को मिली.
कैसा रहा था कल का बाजार?
शेयर बाजार में सोमवार, 6 जनवरी को कमजोरी देखने को मिली. सेंसेक्स 376 अंकों की गिरावट के साथ 85,063 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 71 अंक फिसलकर 26,178 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई, वहीं 15 शेयरों में गिरावट रही. ट्रेंट, रिलायंस और कोटक बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला और इनमें करीब 8 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी पर करोड़ों के ऑर्डर की बरसात! मिले 621815072 रुपये के ऑर्डर, शेयर भाव ₹20 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
मुकुल अग्रवाल और आशीष कचोलिया का इन 2 शेयरों पर दांव, ROCE 63%, कर्ज भी ना के बराबर, दिया 100% तक रिटर्न
RSI 30 से नीचे: रिवर्सल के संकेत! DMart, Waaree Energies समेत इन 4 शेयर को रखें रडार पर
इस कंपनी के रेवेन्यू में जोरदार उछाल! घटा कर्ज, DII ने खरीदे 9 लाख शेयर, स्टॉक का भाव 5 रुपये से कम
