इस कंपनी पर करोड़ों के ऑर्डर की बरसात! मिले 621815072 रुपये के ऑर्डर, शेयर भाव ₹20 से कम

Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 38.15 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.13 करोड़ रुपये और EBITDA 6.34 करोड़ रुपये रहा. 6 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप 1,210 करोड़ रुपये है. कंपनी का PE रेशियो 62.88 है. यह शेयर अपने 52 वीक लो से करीब 207.13 प्रतिशत ऊपर है.

AB Infrabuild Image Credit: Canva, AI

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की स्मॉल कैप कंपनी AB Infrabuild Ltd एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गई है. 20 रुपये से कम वाले इस शेयर को बड़ा सपोर्ट मिला है, क्योंकि कंपनी को Indian Railways और MP Road Development Corporation से कुल 62,18,15,072 रुपये के नए घरेलू ऑर्डर मिले हैं. कंपनी को MP Road Development Corporation Limited से 10,75,00,000 रुपये का ऑर्डर मिला है. अगर इसके शेयरों की बात करे तो पिछले एक साल में शेयर ने 121.12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यह शेयर अपने 52 वीक लो से करीब 207.13 प्रतिशत ऊपर है.

सोर्स-TradingView

Indian Railways से बड़ा प्रोजेक्ट

इसके अलावा AB Infrabuild Ltd को East Coast Railways Indian Railways से 51,43,15,072 रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को इस प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस भी मिल चुका है. यह प्रोजेक्ट मंडासा रेलवे स्टेशन और बरुवा रेलवे स्टेशन के बीच HWH VSKP मेन लाइन पर रोड ओवर ब्रिज के निर्माण से जुड़ा है. इसमें अलग अलग गर्डर स्पैन शामिल होंगे. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 24 महीने रखी गई है. इन दोनों ऑर्डर को मिलाकर कंपनी की नई ऑर्डर वैल्यू 62,18,15,072 रुपये हो गई है.

सोर्स-NSE

कंपनी प्रोफाइल

AB Infrabuild Ltd एक जानी मानी सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी है. कंपनी रेलवे ब्रिज रोड डैम कैनाल और रिपेयर वर्क जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. यह सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर के क्लाइंट्स के साथ काम कर चुकी है.

शेयर का हाल

AB Infrabuild का शेयर इंट्रा डे में 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड करता दिखा. अभी इसके शेयरों का भाव 18.95 रुपये है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 5.98 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं पिछले तीन महीने में इसमें 4.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले एक साल में शेयर ने 121.12 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यह शेयर अपने 52 वीक लो से करीब 207.13 प्रतिशत ऊपर है.

फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

Q2 FY26 में कंपनी का रेवेन्यू 38.15 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 2.13 करोड़ रुपये और EBITDA 6.34 करोड़ रुपये रहा. 6 जनवरी 2026 तक कंपनी का मार्केट कैप 1,210 करोड़ रुपये है. कंपनी का PE रेशियो 62.88 है.

इसे भी पढ़ें- कमाल का ऑर्डर बुक और मल्टीबैगर रिटर्न! इस सोलर स्टॉक पर आया बड़ा अपडेट, FII-DII ने खरीदे लाखों शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.