कमाल का ऑर्डर बुक और मल्टीबैगर रिटर्न! इस सोलर स्टॉक पर आया बड़ा अपडेट, FII-DII ने खरीदे लाखों शेयर
कंपनी का मार्केट कैप 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 30 सितंबर 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक करीब 1,300 करोड़ रुपये का रहा. वैल्यूएशन की बात करें तो शेयर का PE करीब 20 गुना है. सितंबर 2025 में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 24,56,849 शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 8,31,720 शेयर खरीदे. इसके बाद DII की हिस्सेदारी बढ़कर 6.71 फीसदी और FII की हिस्सेदारी 5.60 फीसदी हो गई है.
पंप और सोलर सॉल्यूशंस से जुड़ी कंपनी Shakti Pumps India Limited के शेयर एक बार फिर निवेशकों के रडार पर हैं. कंपनी ने रिन्यूएबल एनर्जी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी Shakti Energy Solutions Limited में 3 करोड़ रुपये का स्ट्रैटेजिक निवेश किया है. यह निवेश मध्य प्रदेश के पीथमपुर में ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने के लिए किया गया है. यह नया प्लांट हाई एफिशिएंसी सोलर DCR सेल और सोलर PV मॉड्यूल के निर्माण पर फोकस करेगा. इसके साथ ही Shakti Group की एंट्री सोलर के कोर कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट में हो रही है. कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. हालांकि, अपने एक साल के हाई से 48 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.
2.20 GW की बड़ी कैपेसिटी
पीथमपुर में बनने वाला यह प्लांट 2.20 GW की उत्पादन क्षमता के साथ डिजाइन किया गया है. इससे पहले कंपनी का फोकस सोलर स्ट्रक्चर और रूफटॉप सॉल्यूशंस पर था, लेकिन अब यह निवेश Shakti Pumps के पोर्टफोलियो को और विस्तार देगा. यह निवेश इक्विटी शेयर जारी करके किया गया है, जिससे रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को तेजी से बढ़ाया जा सके.
सब्सिडियरी के फाइनेंशियल्स में मजबूत ग्रोथ
Shakti Energy Solutions Limited के फाइनेंशियल आंकड़े भी मजबूत रहे हैं. कंपनी का टर्नओवर FY23 में 99.15 करोड़ रुपये था, जो FY25 में बढ़कर 216.53 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह ग्रोथ कंपनी के सोलर बिजनेस की बढ़ती मांग को दिखाती है.
कंपनी के बारे में
Shakti Pumps भारत की जानी- मानी पंप और मोटर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है. इसकी स्थापना 1982 में हुई थी. कंपनी सिंचाई, घरेलू जल आपूर्ति और सोलर एप्लिकेशन के लिए एनर्जी एफिशिएंट पंप बनाती है. Shakti ब्रांड के तहत कंपनी सोलर पंपिंग सिस्टम से जुड़े कई कंपोनेंट इन हाउस तैयार करती है. यह भारत की पहली 5 स्टार रेटिंग वाली पंप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और अपने प्रोडक्ट्स 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट करती है.
तिमाही नतीजे
Q2FY26 में कंपनी का रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशंस साल दर साल 7.10 फीसदी बढ़कर 666 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 622 करोड़ रुपये था. हालांकि, प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में हल्की कमजोरी दिखी. PAT साल दर साल 6.2 फीसदी घटकर 91 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 97 करोड़ रुपये था.
शेयर का हाल
मंगलवार को Shakti Pumps का शेयर लाल निशान में ट्रेड करता दिखा. शेयर 1.69 फीसदी गिरकर 724.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इंट्रा डे आधार पर भी इसमें 1.69 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.83 फीसदी चढ़ा है, लेकिन पिछले एक तिमाही में इसमें करीब 11.93 फीसदी की गिरावट आई है. बीते एक साल में शेयर करीब 40.5 फीसदी टूटा है और यह अपने 52 -वीक हाई से करीब 47.76 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह शेयर जबरदस्त मल्टीबैगर रहा है. पिछले 2 साल में शेयर ने करीब 330 फीसदी और 5 साल में करीब 1,200 फीसदी का रिटर्न दिया है.
DII और FII की बढ़ती हिस्सेदारी
सितंबर 2025 में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 24,56,849 शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 8,31,720 शेयर खरीदे. इसके बाद DII की हिस्सेदारी बढ़कर 6.71 फीसदी और FII की हिस्सेदारी 5.60 फीसदी हो गई है.
वैल्यूएशन और ऑर्डर बुक
कंपनी का मार्केट कैप 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 30 सितंबर 2025 तक कंपनी का ऑर्डर बुक करीब 1,300 करोड़ रुपये का रहा. वैल्यूएशन की बात करें तो शेयर का PE करीब 20 गुना है. ROE 43 फीसदी और ROCE 55 फीसदी के मजबूत स्तर पर है.
इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार! ओमान-कतर से मिल रहे ऑर्डर, Indian Oil जैसे कंपनी के क्लाइंट, भाव ₹100 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
RSI 30 से नीचे: रिवर्सल के संकेत! DMart, Waaree Energies समेत इन 4 शेयर को रखें रडार पर
इस कंपनी के रेवेन्यू में जोरदार उछाल! घटा कर्ज, DII ने खरीदे 9 लाख शेयर, स्टॉक का भाव 5 रुपये से कम
Stocks to Watch Today: Cipla, Infosys, Meesho समेत इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, रखें पैनी नजर!
