इस शेयर ने पकड़ी रफ्तार! ओमान-कतर से मिल रहे ऑर्डर, Indian Oil जैसे कंपनी के क्लाइंट, भाव ₹100 से कम

पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 10.37 फीसदी चढ़ चुका है. हालांकि पिछले तीन महीनों में इसमें 0.53 फीसदी की मामूली बढ़त रही है, जबकि एक साल में शेयर करीब 42 फीसदी टूटा है. यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 49.89 फीसदी नीचे है. सोमवार को Aartech Solonics के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. शेयर 9.41 फीसदी चढ़कर 53.50 रुपये पर पहुंच गया था.

100 रुपये से कम का शेयर Image Credit: Canva

Aartech Solonics Limited ने तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है. इस तिमाही में कंपनी को कई बड़े घरेलू ऑर्डर मिले हैं, जिनमें Indian Oil Corporation Limited और Punjab State Power Corporation Limited जैसी प्रमुख सरकारी कंपनियां शामिल हैं. कंपनी ने इन प्रोजेक्ट्स के तहत हाई स्पीड बस ट्रांसफर सिस्टम की सप्लाई की है और पहली बार 132 केवी सबस्टेशन ऑटोमेशन सिस्टम आधारित पैनल्स के सेगमेंट में एंट्री की है. इससे कंपनी का हाई वोल्टेज और एडवांस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर सेगमेंट में दायरा और मजबूत हुआ है. सोमवार को Aartech Solonics के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. शेयर 9.41 फीसदी चढ़कर 53.50 रुपये पर पहुंच गया था.

ग्लोबल मार्केट में मजबूत पकड़

इंटरनेशनल फ्रंट पर भी Aartech Solonics ने अपनी मौजूदगी तेजी से बढ़ाई है. कंपनी को ओमान और कतर से अहम ऑर्डर मिले हैं और अफ्रीकी बाजार में पहली बार कंट्रोल और रिले पैनल्स का एक्सपोर्ट किया गया है. खास बात यह रही कि कंपनी ने कतर के लिए अपना खास CLIP सिस्टम डिस्पैच किया है. यह एक एडवांस फॉल्ट डिटेक्शन सिस्टम है, जो पावर सप्लाई को बिना बाधा बनाए रखने में मदद करता है. कंपनी की सब्सिडियरी BestCase Enclosures ने भी ग्लोबल लेवल पर पहचान बनाई है. हाल ही में इसे दुनिया की टॉप 25 प्लास्टिक एनक्लोजर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में जगह मिली है, जिससे कंपनी की इंटरनेशनल साख और मजबूत हुई है.

डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो से डबल ग्रोथ रणनीति

Aartech Solonics ने नए हाई वोल्टेज सेगमेंट में कदम रखकर और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को लगातार विस्तार देकर पावर सिस्टम प्रोटेक्शन के क्षेत्र में अपनी लीडरशिप को और मजबूत किया है. कंपनी को स्टेट ट्रांसमिशन कंपनियों से लगातार रिपीट ऑर्डर मिल रहे हैं. इसके साथ ही इंडस्ट्रियल हाउसिंग और स्पेशलाइज्ड एनक्लोजर सॉल्यूशंस में भी कंपनी का कारोबार बढ़ रहा है. घरेलू इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और मिडिल ईस्ट व अफ्रीका में बढ़ती मौजूदगी के दम पर कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ आउटलुक को लेकर बाजार में पॉजिटिव नजरिया बना हुआ है.

शेयर की चाल

सोमवार को Aartech Solonics का शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. शेयर 8.18 फीसदी की तेजी के साथ 52.9 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर करीब 10.37 फीसदी चढ़ चुका है. हालांकि पिछले तीन महीनों में इसमें 0.53 फीसदी की मामूली बढ़त रही है, जबकि एक साल में शेयर करीब 42 फीसदी टूटा है. यह शेयर अपने 52-वीक हाई से करीब 49.89 फीसदी नीचे है. सोमवार को Aartech Solonics के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था. शेयर 9.41 फीसदी चढ़कर 53.50 रुपये पर पहुंच गया था.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- कर्जमुक्त होते ही भागा शेयर, 48 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक, भाव ₹100 से कम

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.