कर्जमुक्त होते ही भागा शेयर, 48 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा स्टॉक, भाव ₹100 से कम
हालिया तेजी के बावजूद स्टॉक का प्रदर्शन बीते कुछ समय में कमजोर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 9.64 प्रतिशत टूटा है. वहीं बीते एक तिमाही में इसमें 30.22 प्रतिशत की गिरावट आई है और पिछले एक साल में यह 13.63 प्रतिशत फिसला है. कंपनी का मार्केट कैप 5 जनवरी 2026 तक करीब 1,874 करोड़ रुपये है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 41.40 प्रतिशत नीचे है.
स्मॉलकैप कंपनी Deccan Gold Mines के शेयरों में मजबूती देखने को मिली. कंपनी द्वारा राइट इश्यू से जुटाई गई रकम से पूरा कर्ज चुकाने के बाद शेयर में 3.14 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई. यह लंबे समय में टिकाऊ और ग्रोथ-बेस्ड माइनिंग बिजनेस बनाने पर फोकस कर रही है. सितंबर 2025 तक कंपनी पर कुल 228 करोड़ रुपये का कर्ज था. कंपनी ने अपनी फाइनेंशियल स्थिति मजबूत करने और रणनीतिक जरूरतों को पूरा करने के लिए 314.70 करोड़ रुपये का राइट इश्यू लाया था, जो 26 दिसंबर 2025 को बंद हुआ था. यह शेयर अपने एक साल के हाई से 41 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.
शेयरों का हाल
5 जनवरी को Deccan Gold Mines का शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहा है. यह 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 95.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, हालिया तेजी के बावजूद स्टॉक का प्रदर्शन बीते कुछ समय में कमजोर रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर 9.64 प्रतिशत टूटा है. वहीं बीते एक तिमाही में इसमें 30.22 प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले एक साल में यह 13.63 प्रतिशत फिसला है. कंपनी का मार्केट कैप 5 जनवरी 2026 तक करीब 1,874 करोड़ रुपये है. यह शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 41.40 प्रतिशत नीचे है.
कंपनी बनी डेट फ्री
राइट इश्यू के बाद कंपनी ने अपने सभी बकाया कर्ज पूरी तरह चुका दिए. इसमें Ardent Steels Private Limited का 75 करोड़ रुपये, Godawari Power and Ispat Limited का 120 करोड़ रुपये और Hira Ferro Alloys Limited का 8 करोड़ रुपये का कर्ज शामिल है. इसके अलावा इन पर लगा ब्याज भी चुका दिया गया है. इसके साथ ही Deccan Gold Mines पूरी तरह debt free हो गई है. कर्ज चुकाने से कंपनी की बैलेंस शीट काफी मजबूत हुई है, कैपिटल एफिशिएंसी बेहतर हुई है और फाइनेंशियल फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ी है.
मैनेजमेंट का बयान
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि Deccan Gold के लिए debt free होना एक अहम उपलब्धि है. इससे न सिर्फ कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि exploration और production में निवेश तेज करने की ताकत भी मिली है.
कंपनी का प्रोफाइल
Deccan Gold Mines Limited की स्थापना 1984 में हुई थी. कंपनी भारत और विदेशों में गोल्ड और उससे जुड़े खनिजों की खोज, डेवलपमेंट, खनन, प्रोसेसिंग और बिक्री का काम करती है.
इसे भी पढ़ें- 2026 में भागने को तैयार ये 2 शेयर! ऑयल एंड गैस सेक्टर में मची हलचल, आ सकता है ब्रेकआउट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ITC के शेयर पर लगाएं दांव या अभी रहें दूर? ब्रोकरेज के डाउनग्रेड और टेक्निकल संकेतों ने बढ़ाई चिंता, क्या करें
एल्युमिनियम शेयरों में लगी आग! इन 3 स्टॉक में एक दिन में आई 20% तक की तेजी, आपके पास है कोई शेयर
स्मॉल-कैप स्टॉक ने दिया 3600% का रिटर्न, अब कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेंगे शेयर; कीमत 20 रुपये से कम
