करोड़पति टेक्सपेयर्स की बहार, एक साल में 22% बढ़े, बिहार-हरियाणा ने भी यहां मारी बाजी; जीरो फाइलिंग में तेलंगाना आगे

देश में करोड़पतियों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2026 के ITR डेटा के अनुसार, 1 करोड़ से अधिक कमाई वाले टैक्स फाइलर्स में 22% की बढ़ोतरी हुई है. कुल रिटर्न दाखिल करने वालों में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद, टैक्स छूट सीमा बढ़ने पर भी टैक्स देने वालों की संख्या पिछले चार साल में 50% से ज्यादा बढ़ी है.

Crorepati IT Filers in FY26 Image Credit: Money9

Crorepati IT Filers in FY26: देश में करोड़पती टैक्स पेयर्स की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. यह बात वित्त वर्ष 2026 के लिए दाखिल ITR रिटर्न के डेटा से पता चलती है. इस साल कुल ITR दाखिल करने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या में महज 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 1 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाले इनकम टैक्स फाइलर्स की संख्या में 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक और सुखद बात सरकारी खजाने के लिए यह है कि इनकम टैक्स में छूट की सीमा बढ़ने के बाद भी पिछले चार साल में देश में टैक्स देने वालों की संख्या में 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

करोड़पति ITR फाइलर्स में 22% की बढ़ोतरी

इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल के अनुसार, FY26 के दौरान 9 करोड़ से अधिक टैक्सपेयर्स ने रिटर्न दाखिल किया है. इसमें 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या में 22 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. FY25 में 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वालों की संख्या 3,17,098 थी जो FY26 में 3,85,749 हो गए. यानी एक साल में 1 करोड़ रुपये से अधिक कमाने वालों की संख्या में 21.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. अप्रैल 2025 से 31 दिसंबर तक 9 करोड़ लोगों ने रिटर्न दाखिल किया, जो पिछले साल के 8.92 करोड़ से 1.22 फीसदी अधिक है. 5 लाख रुपये तक कमाई करने वाले फाइलर्स की संख्या में 24 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि 5 लाख रुपये से अधिक कमाई करने वाले टैक्सपेयर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 5 करोड़ से 10 करोड़ रुपये की श्रेणी में देखी गई है.

इनकम कैटेगरी2024-252025-26बदलाव
5 लाख तक3,61,42,6052,74,20,395-24.1
5 लाख – 10 लाख3,32,10,9553,83,31,08215.4
10 लाख – 50 लाख1,28,12,7731,50,33,56717.3
50 लाख – 1 करोड़6,28,3007,62,71921.4
1 करोड़ – 5 करोड़2,90,8153,51,80421
5 करोड़ – 10 करोड़16,40921,27829.7
10 करोड़ से अधिक9,87412,67028.3

टैक्स छूट बढ़ी, फिर भी टैक्सपेयर्स बढ़े

आयकर में छूट का दायरा बढ़ने के बावजूद देश में टैक्स चुकाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संसद में पेश रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार वर्षों में जीरो टैक्स फाइल करने वालों की संख्या में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि टैक्स देने वालों की संख्या 50 फीसदी से अधिक बढ़ी है. वर्ष 2020-21 में कुल 6.72 करोड़ रिटर्न दाखिल हुए थे, जिनमें 4.84 करोड़ जीरो टैक्स फाइलर्स थे और शेष 1.88 करोड़ लोगों ने टैक्स चुकाया था. वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 में टैक्स देने वालों की संख्या 2.82 करोड़ हो गई, जबकि जीरो टैक्स फाइलर्स 5.58 करोड़ थे.

वर्षकुल रिटर्नजीरो फाइलरटैक्स भरा
2020-216.72 करोड़4.84 करोड़1.88 करोड़
2021-226.94 करोड़5.05 करोड़1.89 करोड़
2022-237.51 करोड़5.32 करोड़2.19 करोड़
2023-248.18 करोड़5.48 करोड़2.70 करोड़
2024-258.40 करोड़5.58 करोड़2.82 करोड़

जीरो टैक्स फाइलर्स सबसे ज्यादा कहां?

पिछले चार वर्षों में तेलंगाना में जीरो टैक्स फाइलर्स की संख्या में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है, जो 194 फीसदी है. दूसरे नंबर पर केरल, तीसरे पर ओडिशा, चौथे पर तमिलनाडु और पांचवें पर कर्नाटक है.

राज्य2020-212024-25बढ़ोतरी
तेलंगाना6 लाख17.6 लाख+194%
केरल5.9 लाख14.5 लाख+144%
ओडिशा4.3 लाख9.7 लाख+124%
तमिलनाडु13.7 लाख30.3 लाख+121%
कर्नाटक12.5 लाख26.8 लाख+115%

कहां सबसे ज्यादा बढ़े टैक्स देने वाले

टैक्स देने वालों की संख्या में हरियाणा सबसे आगे है, जहां 80 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दूसरे स्थान पर गुजरात, तीसरे पर बिहार, चौथे पर छत्तीसगढ़ और पांचवें पर तेलंगाना है.

राज्य2020-212024-25बढ़ोतरी
हरियाणा6.03 लाख10.86 लाख+80.0%
गुजरात11.03 लाख19.05 लाख+72.7%
बिहार3.89 लाख6.34 लाख+62.8%
छत्तीसगढ़1.87 लाख2.99 लाख+59.9%
तेलंगाना8.27 लाख13.00 लाख+57.3%
अंकड़ों में करोड़