Union Budget 2026 से पहले इन 3 इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स पर रखें नजर, लिस्ट में NCC, HG Infra और IRB Infra शामिल
Union Budget 2026 के पहले इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में निवेशकों की नजर तीन undervalued स्टॉक्स पर है. NCC, HG Infra Engineering और IRB Infrastructure Developers मजबूत ऑर्डर बुक, कम PE और डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड के साथ लंबी अवधि के लिए आकर्षक हैं. इन कंपनियों का diversified पोर्टफोलियो और execution क्षमता उन्हें लंबी अवधि के ग्रोथ स्टॉक्स बनाता है.
Union Budget 2026 आने वाला है और इसके साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है. Confederation of Indian Industry ने सरकार से FY27 के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर में 12% और राज्यों को मिलने वाली फाइनेंशियल असिस्टेंस में 10% बढ़ोतरी की सिफारिश की है. अगर ये लागू होती है तो कई इंफ्रा स्टॉक्स को फायदा मिलेगा. ऐसे में निवेशकों के लिए कुछ undervalued स्टॉक्स पर नजर रखना अहम है. यहां हम तीन ऐसे स्टॉक्स पर ध्यान दे रहे हैं जिनमें लंबी अवधि में ग्रोथ की संभावना मजबूत है.
NCC
NCC एक डाइवर्सिफाइड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो बिल्डिंग, ट्रांसपोर्टेशन, वाटर और एनवायरनमेंट, इलेक्ट्रिकल और रेलवे सेक्टर में काम करती है. कंपनी ने पिछले चार दशकों में हजारों प्रोजेक्ट पूरे किए हैं. इसका PE 12.1 है जो इंडस्ट्री औसत 21.1 से कम है. FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8683 करोड़ रहा. 30 सितंबर 2025 तक इसका ऑर्डर बुक 719.57 अरब रुपये का है. कम कर्ज और डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो इसे लंबी अवधि के निवेश के लिए मजबूत बनाते हैं. कंपनी के शेयर 7 जनवरी के 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 157 रुपये पर बंद हुआ. इसने निवेशकों को 5 साल में 152 फीसदी की रिटर्न दिया.
HG Infra Engineering
HG Infra Engineering 2003 में स्थापित कंपनी है और यह EPC और Hybrid Annuity Model प्रोजेक्ट्स में मजबूत स्थिति रखती है. कंपनी सोलर, रोड्स, रेलवे और T&D सेक्टर में काम करती है. इसका PE 11.6 है और डिविडेंड देने का रिकॉर्ड अच्छा है. FY25 में नेट प्रॉफिट 5054 करोड़ रहा. ऑर्डर बुक सितंबर 2025 तक 139.33 अरब रुपये की है. इसका डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो और तकनीकी दक्षता इसे भविष्य में ग्रोथ के लिए तैयार करती है.कंपनी के शेयर 7 जनवरी को 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 742 रुपये पर बंद हुआ. इसने निवेशकों को 5 साल में 205 फीसदी की रिटर्न दिया.
ये भी पढ़ें- 1100% तक का रिटर्न और मजबूत फंडामेंटल, शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव से बेअसर ये 4 स्टॉक्स; रखें नजर
IRB Infrastructure Developers
IRB Infra एक प्रमुख रोड और हाईवे डेवलपर है, जिसका मुख्य फोकस BOT प्रोजेक्ट्स पर है. कंपनी के पास 27 प्रोजेक्ट्स हैं और इसका PE सिर्फ 3.9 है. FY25 में नेट प्रॉफिट में 58040 करोड़ का असाधारण फायदा मिला. कुल ऑर्डर बुक 320 अरब रुपये की है. आने वाले महीनों में कंपनी कई नए BOT और TOT प्रोजेक्ट्स में हिस्सेदारी लेगी. मजबूत ऑर्डर बुक और कम PE इसे undervalued स्टॉक बनाते हैं.कंपनी के शेयर 7 जनवरी के 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 42 रुपये पर बंद हुआ. इसने निवेशकों को 5 साल में 268 फीसदी की रिटर्न दिया.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली कंपनी के शेयर का बुरा हाल, 11 फीसदी टूटा; लेकिन 103% बढ़ा मुनाफा, ऐसा है ऑर्डर बुक
गाड़ियों के पुर्जे बनाने वाली इन तीन कंपनियों पर रखें नजर, कर्ज जीरो, मजबूत है कैश रिजर्व, रिटर्न 318% पार
₹5 से ₹1 होगी फेस वैल्यू, कोटक महिंद्रा बैंक का स्टॉक स्प्लिट ऐलान, जानें निवेशकों के लिए क्या है अहम तारीख
