3 नहीं अब 5 लाख तक मिल सकता है KCC लोन, 7.7 करोड़ किसानों को फायदा, बजट में ऐलान!
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले बजट में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत छोटी अवधि के लोन की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की थी. यह योजना अगले वित्त वर्ष (2026-27) से लागू हो सकती है. इससे करीब 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को सस्ता और ज्यादा लोन मिलेगा.
Kisan Credit Card Loan Limit: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले बजट (2025-26) में किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत सस्ते लोन की सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की थी. यह योजना अगले वित्त वर्ष (2026-27) से लागू हो सकती है. इससे करीब 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को फायदा होगा. फिलहाल किसानों को 3 लाख तक का लोन सिर्फ 7% ब्याज पर मिलता है और समय पर चुकाने पर यह 4% तक हो जाता है.
बजट में क्या कहा था वित्त मंत्री ने?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था, “किसान क्रेडिट कार्ड से 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को छोटे समय के लोन मिलते हैं. संशोधित ब्याज सब्सिडी योजना (MISS) के तहत KCC से लिए गए लोन की सीमा को 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये किया जाएगा.” यह घोषणा किसानों की कामकाजी पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए की गई थी.
योजना कब से लागू होगी?
Financial Express की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्याज सब्सिडी योजना की जांच पूरी हो चुकी है. अब यह रिपोर्ट खर्च वित्त समिति के पास विचार के लिए है. उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष (2026-27) से KCC धारकों को 5 लाख तक का सस्ता लोन मिलना शुरू हो जाएगा. फिलहाल हर KCC धारक औसतन 1.6 लाख रुपये का लोन लेता है. देश में 7.71 करोड़ सक्रिय KCC हैं, जिनमें मछली पालन और पशुपालन के लिए भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Budget 2026: Old Vs New Tax Regime का झंझट होगा खत्म! जानें पिछले 2 साल में कैसे बदला टैक्सपेयर का मूड
कृषि क्रेडिट में तेज बढ़ोतरी
पिछले कुछ सालों में कृषि क्षेत्र में संस्थागत लोन तेजी से बढ़ा है. 2020-21 से 2024-25 तक किसानों को ब्याज सब्सिडी में 89,328 करोड़ रुपये मिले. कुल कृषि क्रेडिट 15.75 लाख करोड़ से बढ़कर 28.67 लाख करोड़ हो गया. नाबार्ड का अनुमान है कि 2026 में यह 32.5 लाख करोड़ को पार कर जाएगा. इस योजना का मकसद किसानों को समय पर सस्ता लोन देकर उनकी उत्पादकता बढ़ाना और महाजनों पर निर्भरता कम करना है. जनवरी 2025 से RBI ने KCC में बिना गारंटी लोन की सीमा भी 1.6 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दी है.
कब दिया गया कितना लोन (रु. लाख करोड़ में)
| वर्ष | फसल ऋण | अवधि ऋण | कुल ऋण |
|---|---|---|---|
| 2020-21 | 8.94 | 6.82 | 15.75 |
| 2021-22 | 11 | 7.64 | 18.64 |
| 2022-23 | 13.19 | 8.36 | 21.55 |
| 2023-24 | 15.08 | 10.41 | 25.49 |
| 2024-25 | 16.22 | 12.45 | 28.67 |
| 2025-26* | – | – | 32.5 |
Source: नाबार्ड, *अनुमानित
Latest Stories
Union Budget 2026 से पहले इन 3 इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक्स पर रखें नजर, लिस्ट में NCC, HG Infra और IRB Infra शामिल
करोड़पति टेक्सपेयर्स की बहार, एक साल में 22% बढ़े, बिहार-हरियाणा ने भी यहां मारी बाजी; जीरो फाइलिंग में तेलंगाना आगे
Budget 2026: Old Vs New Tax Regime का झंझट होगा खत्म! जानें पिछले 2 साल में कैसे बदला टैक्सपेयर का मूड
