सर्दियों में कार में भूलकर भी न छोड़ें ये 5 चीजें, एक छोटी गलती बन सकती है बड़ा खतरा

सर्दियों के मौसम में कार की सही देखभाल न की जाए, तो छोटी सी गलती बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है. ठंड में कार के अंदर रखी कुछ आम चीजें जैसे पानी की बोतल, लाइटर और दवाइयां खतरनाक साबित हो सकती हैं. कम तापमान के कारण ये वस्तुएं फट सकती हैं, खराब हो सकती हैं या अपना असर खो सकती हैं.

सर्दी में कैसे मेंटेन रखें अपनी कार. Image Credit: canva

Winter car safety: सर्दियों की ठंडी सुबह, धुंध से ढकी सड़कें और गरम चाय की आदतें इस मौसम को खास बना देती हैं. हालांकि, इसी ठंड के दौरान की गई एक छोटी सी लापरवाही आपकी कार और आपकी सुरक्षा दोनों पर भारी पड़ सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सर्दियों में कार के अंदर कुछ चीजें छोड़ देना जोखिम भरा हो सकता है, क्योंकि कम तापमान के कारण वे फट सकती हैं, खराब हो सकती हैं या अपना असर पूरी तरह खो सकती हैं.

पानी की बोतल

ठंड के मौसम में कार के अंदर रखी पानी की बोतल जम सकती है. जब पानी जमता है, तो उसका साइज बढ़ जाता है, जिससे प्लास्टिक की बोतल फटने का खतरा रहता है. इससे कार की सीट, मैट और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है, साथ ही बदबू और सीलन की समस्या भी पैदा हो सकती है.

परफ्यूम या डियोड्रेंट

सर्दी में परफ्यूम और डियोड्रेंट की बोतलों के अंदर दबाव असंतुलित हो सकता है. ज्यादा ठंड के कारण इनका कंटेनर फट सकता है या लीकेज हो सकता है. इससे कार के अंदर तेज गंध फैल सकती है और डैशबोर्ड या सीट्स पर स्थायी दाग भी पड़ सकते हैं.

लाइटर या माचिस

कार में लाइटर या माचिस रखना सर्दियों में बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लाइटर में गैस लीकेज या विस्फोट की आशंका रहती है. थोड़ी सी चूक पूरी कार को आग के खतरे में डाल सकती है, जिससे जान-माल का नुकसान हो सकता है.

पावर बैंक या बैटरी

ठंड के मौसम में पावर बैंक और बैटरियों की क्षमता तेजी से घट जाती है. लंबे समय तक कार में पड़े रहने से ये बैटरियां खराब हो सकती हैं, फूल सकती हैं या लीकेज भी कर सकती हैं. कई मामलों में इससे कार के अंदर आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है.

दवाइयां

अधिकांश दवाइयों को एक निश्चित तापमान पर रखना जरूरी होता है. सर्दियों में कार के अंदर रखी दवाइयां ठंड के कारण अपना असर खो सकती हैं. जरूरत के समय ऐसी दवाइयां शरीर पर असर नहीं करेंगी, जिससे स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्या हो सकती है.

यह भी पढ़ें: 70000 बुकिंग का दबाव, फैक्ट्री फुल स्पीड पर… क्या टाटा सिएरा बन जाएगी SUV किंग