70000 बुकिंग का दबाव, फैक्ट्री फुल स्पीड पर… क्या टाटा सिएरा बन जाएगी SUV किंग
सिएरा की डिलीवरी शुरू होने से पहले ही इसका प्रोडक्शन पूरी रफ्तार से चल रहा है. टाटा मोटर्स का गुजरात के साणंद प्लांट में सिएरा का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. कंपनी का फोकस है कि ग्राहकों को जल्दी डिलीवरी मिले.
TATA Sierra: टाटा मोटर्स की आइकॉनिक SUV सिएरा ने भारतीय ऑटो बाजार में आते ही जबरदस्त हलचल मचा दी है. लॉन्च के साथ ही इस कार को लोगों से इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला कि सिर्फ 24 घंटे में 70 हजार से ज्यादा बुकिंग हो गई. यह आंकड़ा साफ बताता है कि सिएरा सिर्फ एक नई SUV नहीं, बल्कि टाटा के लिए एक बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकती है.
दमदार डिजाइन, आधुनिक फीचर्स, मजबूत सेफ्टी और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है. अब कंपनी ने डिलीवरी की तारीख भी तय कर दी है. 15 जनवरी से सिएरा की डिलीवरी शुरू होने जा रही है. ऐसे में सवाल यही है कि टाटा इस भारी मांग को कैसे संभालेगा और सिएरा बाजार में क्या बड़ा बदलाव ला सकती है.
सिएरा का प्रोडक्शन तेज रफ्तार में
सिएरा की डिलीवरी शुरू होने से पहले ही इसका प्रोडक्शन पूरी रफ्तार से चल रहा है. टाटा मोटर्स का गुजरात के साणंद प्लांट में सिएरा का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. कंपनी का फोकस है कि ग्राहकों को जल्दी डिलीवरी मिले. लंबा वेटिंग पीरियड अक्सर ग्राहकों को दूसरी गाड़ियां देखने पर मजबूर कर देता है. खासकर 4.2 मीटर से 4.4 मीटर SUV सेगमेंट में, जहां पहले से ही कई मजबूत खिलाड़ी मौजूद हैं.
कड़ी टक्कर वाला SUV सेगमेंट
नई टाटा सिएरा का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट और फॉक्सवैगन टाइगुन जैसी गाड़ियों से है. आने वाले समय में इस सेगमेंट में नई रेनो डस्टर और निसान टेकटन जैसी SUVs भी दस्तक देंगी. ऐसे में टाटा के लिए जरूरी है कि वह कम वेटिंग पीरियड रखे और ग्राहकों का भरोसा बनाए रखे.
टाटा के लिए ग्रोथ ड्राइवर बनेगी सिएरा
सिएरा टाटा मोटर्स की SUV रणनीति में अहम भूमिका निभाने वाली है. फिलहाल टाटा की SUV सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी करीब 16 से 17 प्रतिशत है. कंपनी का लक्ष्य सिएरा के दम पर इसे 20 से 25 प्रतिशत तक पहुंचाने का है. सिएरा न सिर्फ मौजूदा सेगमेंट में मुकाबला करेगी, बल्कि छोटे और बड़े सेगमेंट के ग्राहकों को भी अपनी ओर खींच सकती है. पहले भी देखा गया है कि जब कोई दमदार और अलग SUV आती है, तो वह पूरे सेगमेंट को बड़ा कर देती है.
बढ़ाया गया प्रोडक्शन टारगेट
शुरुआत में टाटा सिएरा का मासिक प्रोडक्शन करीब 7 हजार यूनिट रखने की योजना थी. लेकिन जबरदस्त बुकिंग और बाजार से मिले पॉजिटिव फीडबैक के बाद कंपनी ने इसे बढ़ाकर 12 हजार से 15 हजार यूनिट प्रति माह करने का फैसला लिया है. नवंबर में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, आगे बुकिंग बढ़ने पर यह लक्ष्य और भी बदला जा सकता है.
इंजन और पावर ऑप्शन
टाटा सिएरा तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. पहला 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 106 पीएस पावर और 145 एनएम टॉर्क देता है. इसमें 6 मैनुअल और 7 डीसीए गियरबॉक्स का विकल्प है. दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 160 पीएस पावर और 255 एनएम टॉर्क देता है. यह 6 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. तीसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है, जो 118 पीएस पावर देता है. मैनुअल में इसका टॉर्क 260 एनएम और ऑटोमैटिक में 280 एनएम है.
जल्द आएगी इलेक्ट्रिक सिएरा
टाटा मोटर्स इस साल के अंत तक सिएरा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे EV सेगमेंट में भी टाटा की पकड़ और मजबूत हो सकती है. कुल मिलाकर, सिएरा टाटा मोटर्स के लिए सिर्फ एक नई कार नहीं, बल्कि भविष्य की बड़ी उम्मीद बनकर सामने आई है.
ये भी पढ़ें- अगले हफ्ते रडार पर रहेंगी ये 4 कंपनियां, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट
Latest Stories
सर्दियों में कार में भूलकर भी न छोड़ें ये 5 चीजें, एक छोटी गलती बन सकती है बड़ा खतरा
V2V टेक्नोलॉजी से आपस में बात करेंगी गाड़ियां, सड़क हादसों पर लगेगा लगाम; ऐसे काम करेगा सिस्टम
इंजन की लाइफ बढ़ानी है? ठंड में ऑयल बदलते समय यह स्टेप बिल्कुल भी न भूलें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान
