कोहरे में तेज हेडलाइट नहीं, समझदारी बचाएगी आपकी जान; एक गलती पड़ सकती है भारी
कोहरे और धुंध के मौसम में ड्राइविंग करना बेहद जोखिम भरा हो सकता है. तेज LED हेडलाइट लगाने से रास्ता साफ नहीं दिखता, बल्कि सामने से आने वाले ड्राइवर की आंखों में चकाचौंध पैदा होकर हादसे का खतरा बढ़ जाता है. कोहरे में तेज रोशनी नहीं बल्कि सही और संतुलित रोशनी ज्यादा सुरक्षित होती है.
Fog Driving Safety: सर्दियों के मौसम में घना कोहरा और धुंध सड़कों पर चलने वाले हर ड्राइवर के लिए बड़ी चुनौती बन जाते हैं. खासतौर पर सुबह और देर रात के समय विजिबिलिटी बेहद कम हो जाती है, जिससे सड़क हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. ऐसे में ड्राइवरों के बीच यह गलतफहमी आम है कि हाई पावर LED या बहुत तेज हेडलाइट लगाने से रास्ता साफ दिखाई देगा. लेकिन एक्सपर्ट की मानें तो यही सोच कई बार जानलेवा साबित हो जाती है. कोहरे में तेज रोशनी नहीं, बल्कि सही रोशनी और समझदारी ही सुरक्षा की सबसे बड़ी कुंजी है.
तेज LED हेडलाइट क्यों बनती है खतरा
अक्सर देखा जाता है कि लोग सफेद और तेज LED हेडलाइट को बेहतर मानते हैं. लेकिन कोहरे में यह रोशनी हवा में मौजूद नमी और धुंध से टकराकर वापस आंखों में लौट आती है. इसका नतीजा यह होता है कि सामने से आने वाले ड्राइवर को कुछ सेकंड के लिए कुछ भी दिखाई नहीं देता. इन कुछ पलों में वाहन का संतुलन बिगड़ सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है. यही कारण है कि कोहरे में तेज हेडलाइट एक्सीडेंट का खतरा बढ़ा देती है.
पीली हेडलाइट पन्नी क्यों है बेहतर विकल्प
एक्सपर्ट का कहना है कि हेडलाइट पर पीली, आर-पार दिखने वाली पन्नी लगाना ज्यादा सुरक्षित होता है. पीली रोशनी कोहरा और धुंध को बेहतर तरीके से भेद पाती है. इससे रोशनी चारों ओर फैलती है और सीधे आंखों में नहीं चुभती. नतीजतन, ड्राइवर को सड़क की स्थिति समझने में आसानी होती है और सामने से आने वाले वाहन चालक की आंखों पर भी दबाव नहीं पड़ता.
हाईवे और लंबी दूरी के ड्राइवरों के लिए खास सलाह
ट्रक, बस, टैक्सी और हाईवे पर लंबी दूरी तय करने वाले ड्राइवरों के लिए यह जानकारी और भी ज्यादा जरूरी है. ग्रामीण इलाकों और खुले हाईवे पर कोहरे के कारण हादसों की संख्या अधिक देखी जाती है. कई बार सिर्फ गलत हेडलाइट की वजह से सामने वाला वाहन नजर नहीं आता और टक्कर हो जाती है.
कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के जरूरी नियम
कोहरे में सिर्फ सही हेडलाइट ही नहीं, बल्कि ड्राइविंग का तरीका भी बेहद अहम है. वाहन की गति कम रखें, आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाए रखें और बेवजह ओवरटेक करने से बचें. अचानक ब्रेक लगाने से भी बचना चाहिए, क्योंकि पीछे से आने वाला वाहन समय पर रुक नहीं पाता.
यह भी पढ़ें: Nissan Gravite MPV भारत में अगले हफ्ते होगी लॉन्च, Triber प्लेटफॉर्म पर नई 7-सीटर; मार्च से डिलीवरी