वाइपर वॉशर से पानी नहीं आ रहा? नॉजल से लेकर मोटर तक ऐसे करें पूरी जांच; जानें कहां है प्रॉब्लम

गाड़ी के वाइपर वॉशर से पानी नहीं आ रहा है तो ड्राइविंग के दौरान विजिबिलिटी बुरी तरह प्रभावित हो सकती है और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. यह समस्या नॉजल में गंदगी, पाइप में जाम, फ्यूज खराब होने या वाइपर वॉशर मोटर की खराबी के कारण हो सकती है. सही जांच से आप अनावश्यक खर्च से भी बच सकते हैं और अपनी गाड़ी को सुरक्षित रख सकते हैं.

वाइपर वॉशर Image Credit: ai generated

Wiper Washer Problem: गाड़ी चलाते समय वाइपर वॉशर सिस्टम का सही काम करना बेहद जरूरी होता है. बारिश, धूल, कोहरा या कीचड में साफ विंडस्क्रीन के बिना ड्राइविंग न केवल मुश्किल होती है, बल्कि हादसे का खतरा भी बढ़ जाता है. कई बार अचानक गाड़ी के वाइपर वॉशर से पानी आना बंद हो जाता है. स्विच दबाने के बावजूद शीशे पर पानी नहीं पहुंचता और विजिबिलिटी प्रभावित होने लगती है. ऐसी स्थिति में सबसे पहले घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अधिकतर मामलों में यह समस्या किसी बड़ी खराबी की वजह से नहीं, बल्कि सामान्य रुकावट या गंदगी के कारण होती है. अगर आपकी गाड़ी में भी यही दिक्कत आ रही है, तो आप खुद कुछ आसान स्टेप अपनाकर इसे ठीक कर सकते हैं.

सबसे पहले वाइपर वॉशर मोटर की जांच करें

जब भी वॉशर से पानी न निकले, तो सबसे पहले स्विच दबाकर यह देखें कि मोटर की आवाज आ रही है या नहीं. अगर मोटर की आवाज आ रही है, तो इसका मतलब है कि मोटर काम कर रही है और समस्या कहीं और है. अगर आवाज नहीं आ रही है, तो फ्यूज या बिजली सप्लाई की जांच कराना जरूरी हो जाता है.

नॉजल की सफाई जरूर करें

अक्सर वाइपर वॉशर के नॉजल में धूल, मिट्टी या मोम की परत जम जाती है, जिससे पानी बाहर नहीं निकल पाता. ऐसे में एक पतली सुई या पिन की मदद से नॉजल के छेद को हल्के हाथ से साफ करें. इसके बाद दोबारा वॉशर चलाकर देखें. कई मामलों में केवल नॉजल साफ करने से ही समस्या खत्म हो जाती है.

वॉशर पाइप की जांच

अगर नॉजल साफ होने के बाद भी पानी नहीं आ रहा है, तो वॉशर पाइप की जांच जरूरी हो जाती है. कहीं पाइप मुड़ा हुआ, फटा हुआ या अंदर से जाम तो नहीं है, इसकी जांच करें. कई बार गंदगी टंकी से पाइप के रास्ते मोटर तक पहुंच जाती है और पानी का रास्ता रोक देती है.

मोटर को खोलकर अंदर से सफाई कराना भी जरूरी हो सकता है

कई मामलों में मोटर बाहर से चलती नजर आती है, लेकिन अंदर जमा गंदगी और हल्की जंग पानी के प्रवाह को रोक देती है. ऐसी स्थिति में वाइपर वॉशर मोटर को खोलकर उसकी अंदरूनी सफाई कराना जरूरी होता है. मोटर के अंदर लगा छोटा फिल्टर और पाइप अगर साफ कर दिए जाएं, तो पानी का फ्लो फिर से सामान्य हो जाता है.

कब सीधे मोटर बदलवाने की जरूरत पड़ती है

जब नॉजल, पाइप और मोटर की सफाई के बाद भी पानी न आए और मोटर से आवाज भी न आए, तभी मोटर को खराब माना जाता है. बिना पूरी जांच किए सीधे मोटर बदलवाना जेब पर भारी पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: e Vitara vs Curvv EV: 5-स्टार वाली EVs में किसने मारी बाजी? क्रैश टेस्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे