Budget 2026 Expectations: जानिए किन सेक्टर्स में होंगे बड़े ऐलान?
केंद्रीय बजट 2026 को लेकर आम नागरिकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सरकार सैलरीड क्लास को इनकम टैक्स में बड़ी राहत देगी. महंगाई के दबाव के बीच टैक्स स्लैब और स्टैंडर्ड डिडक्शन में बदलाव की मांग लंबे समय से उठ रही है. किसानों की नजर पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर टिकी हुई है. बजट 2026 में इसकी सालाना राशि बढ़ाने का ऐलान होने की संभावना जताई जा रही है. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सकती है.
रेलवे सेक्टर से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि सरकार 300 नई ट्रेनों की घोषणा कर सकती है. इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. पीएम सूर्य घर योजना के तहत रूफटॉप सोलर सब्सिडी बढ़ने की भी उम्मीद की जा रही है. इससे आम उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम हो सकता है. हेल्थ सेक्टर में आयुष्मान भारत योजना के दायरे को सीनियर सिटीजंस तक बढ़ाने पर भी नजर बनी हुई है. बजट डे पर इन सभी बड़े ऐलानों पर देशभर की निगाहें टिकी रहेंगी.




