2026 Gold Outlook: रिकॉर्ड हाई या बड़ी गिरावट? निवेशकों के लिए दोतरफा संकेत

2026 में सोने की कीमतें किस दिशा में जाएंगी—यह सवाल निवेशकों के लिए बेहद अहम है. World Gold Council (WGC) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक 2026 में गोल्ड मार्केट दो बिल्कुल अलग दिशाओं में जा सकता है. एक तरफ, गिरती बॉन्ड यील्ड्स, बढ़ता geopolitical tension, US tariffs और सेफ-हेवन डिमांड सोने को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है. 2025 में गोल्ड पहले ही 53% रैली कर चुका है और Gold ETFs में आए 77 बिलियन डॉलर के इनफ्लो ने दामों को मजबूत सपोर्ट दिया है.

लेकिन दूसरी तरफ, यह भी संभव है कि अगर US economy मजबूत होती है, Donald Trump की नई पॉलिसीज़ बाजार में जोश बढ़ाती हैं और Dollar Index मजबूत होता है, तो गोल्ड में 5% से 20% तक की करेक्शन भी देखने को मिल सकती है. Rising yields, stronger dollar और risk-on sentiment सोने की मांग को कमजोर कर सकते हैं.

इसीलिए विशेषज्ञ 2026 को “दोतरफा चाल वाला साल” बता रहे हैं, जहाँ संतुलित पोर्टफोलियो और चरणबद्ध निवेश सबसे सुरक्षित रणनीति मानी जा रही है.