अडानी एंटरप्राइजेज के बॉन्ड इश्यू पर टूट पड़े निवेशक, 3 घंटे में ही हो गया फुल सब्सक्राइब

Adani Enterprises Bond Issue: नॉन कन्वर्टेबल डिबेंचर (NCD) इश्यू को 22 जुलाई को बंद होना है. लेकिन पूरी तरह से सब्सक्राइब होने के कारण इश्यू जल्दी बंद हो सकता है. इस इश्यू की खासियत यह है कि इसमें नॉन--इंस्टीट्यूशनल सेक्टर से मजबूत और उत्साहजनक भागीदारी आई है.

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने जारी किया है बॉन्ड इश्यू. Image Credit: Getty image

Adani Enterprises Bond Issue: अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का 1,000 करोड़ रुपये का बॉन्ड इश्यू बुधवार को खुलने के तीन घंटे के भीतर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. नॉन कन्वर्टेबल डिबेंचर (NCD) इश्यू को 22 जुलाई को बंद होना है. लेकिन पूरी तरह से सब्सक्राइब होने के कारण इश्यू जल्दी बंद हो सकता है. नॉन कन्वर्टेबल डिबेंचर कंपनियों द्वारा निवेशकों से फंड जुटाने के लिए जारी किए जाने वाले डेट इंस्ट्रूमेंट होते हैं. इनमें निश्चित ब्याज भुगतान का वादा किया जाता है.

कितना मिलेगा ब्याज?

अडानी समूह की प्रमुख कंपनी ने प्रति वर्ष 9.3 फीसदी तक ब्याज देने का वादा किया है. स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, इस इश्यू को दोपहर 3.30 बजे तक 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं. यह ऑफर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर था और इसमें पूरी तरह से नॉन-इंस्टीट्यूशनल वर्ग, जिसमें रिटेल निवेशक, हाई नेटवर्थ इंडिविजु्अल्स और कॉर्पोरेट शामिल थे, की भागीदारी देखी गई. यह अडानी एंटरप्राइजेज का सुरक्षित, रेटेड, लिस्टेड रिडीमेबल, प्रतिदेय, नॉन कन्वर्टेबल डिबेंचर का दूसरा पब्लिक इश्यू था.

निवेशकों ने दी जोरदार प्रतिक्रिया

इस इश्यू की खासियत यह है कि इसमें नॉन–इंस्टीट्यूशनल सेक्टर से मजबूत और उत्साहजनक भागीदारी आई है. रिटेल NHI और कॉर्पोरेट निवेशकों ने उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी है, जिससे कंपनी की क्रेडिट प्रोफाइल और भविष्य के आउटलुक में विश्वास फिर से मजबूत हुआ है.

यह मौजूदा इश्यू पिछले साल सितंबर में AEL के 800 करोड़ रुपये के पहले पब्लिक NCD इश्यू के बाद आया है, जिसे पहले ही दिन 90 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था.

इश्यू साइज और फेस वैल्यू

मौजूदा NCD का बेस इश्यू साइज 500 करोड़ रुपये है, जिसमें अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये (ग्रीनशू विकल्प) तक के ओवर-सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प है, जो कुल मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है. प्रत्येक NCD की फेस वैल्यू 1,000 रुपये है,. आवेदक न्यूनतम 10 NCD और उसके बाद 1 NCD के मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं, जिससे न्यूनतम आवेदन राशि 10,000 रुपये हो जाएगी.

पैसे का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी ने 6 जुलाई को एक बयान में कहा था कि इस इश्यू से प्राप्त राशि का कम से कम 75 प्रतिशत कंपनी द्वारा लिए गए मौजूदा कर्ज के पूर्ण या आंशिक रूप से पूर्व-भुगतान या रीपेमेंट के लिए और शेष (अधिकतम 25 प्रतिशत तक) सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा.

इश्यू के लीडिंग मैनेजर्स

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड, ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और टिप्सन्स कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के प्रमुख मैनेजर हैं. NCD 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने की अवधि में उपलब्ध हैं, जिनमें 8 सीरीज में तिमाही, वार्षिक और संचयी ब्याज भुगतान विकल्प उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें: Suzlon के शेयर फिर करेंगे कमाल… भरेंगे ऊंची उड़ान, जान लीजिए नया टारगेट प्राइस; एक्सपर्ट ने दी ये सलाह