Galaxy Unpacked: गैलेक्सी Z Flip 7 और Flip 7 FE भी हुआ लॉन्च, बड़ी कवर स्क्रीन, बैटरी और AI फीचर्स से लैस
Samsung ने Galaxy Unpacked 2025 में Galaxy Z Flip 7 और Flip 7 FE को भी लॉन्च कर दिया है. इन नए फोन्स के साथ मिलेगी बड़ी कवर स्क्रीन, 50MP कैमरा, AI फीचर्स और Android 16 सपोर्ट. जानें कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी.

सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड
Image Credit: @samsung
Samsung Galaxy Unpacked Z Flip 7 and 7 FE: सैमसंग ने अपने Galaxy Unpacked Event 2025 में अगली जनरेशन के फोल्डेबल फोन्स लॉन्च कर दिए हैं. इस बार कंपनी ने Galaxy Z Flip 7 और Galaxy Z Fold 7 के साथ-साथ Galaxy Watch 8 Ultra सीरीज भी पेश की है. खास बात यह है कि सैमसंग ने Flip 7 को एक कॉम्पैक्ट AI फोन बताया है, जिसमें बड़ी कवर स्क्रीन और कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, कंपनी ने इसका एक अफोर्डेबल वर्जन Galaxy Z Flip 7 FE भी लॉन्च किया है.
Samsung Galaxy Z Flip 7: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले- Galaxy Z Flip 7 में 6.9 इंच का 2X डायनामिक AMOLED फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसकी ब्राइटनेस 2600 निट्स तक जाती है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ नजर आती है. फोन की कवर स्क्रीन इस बार और बड़ी है – 4.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले, जो कैमरा मॉड्यूल के साथ पूरी ऊपरी सतह को कवर करती है. इस पर आप नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और कई जरूरी टूल्स एक्सेस कर सकते हैं.
- प्रोसेसर- फोन में Exynos 2500 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. इसमें 4300mAh बैटरी है, जो 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन IP48 रेटिंग के साथ आता है और इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन दी गई है.
- कैमरा- कैमरा की बात करें, तो इसके बैक में 50MP मेन कैमरा और 12MP सेकेंडरी कैमरा का सेटअप है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. Flip 7 One UI 8 पर चलता है, जो Android 16 पर आधारित है.
कीमत और वैरिएंट
सैमसंग ने इस मॉडल को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है.
- 256GB/12GB- 1,09,999 रुपये
- 512GB/12GB- 1,21,999 रुपये
Samsung Galaxy Z Flip 7 FE: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

- डिस्प्ले- Flip 7 का अफोर्डेबल वर्जन Galaxy Z Flip 7 FE भी शानदार फीचर्स के साथ आया है. इसमें 6.7 इंच का FHD+ 2X डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. बाहर की तरफ, 3.4 इंच की सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है, जिससे नोटिफिकेशन और जरूरी फंक्शन्स का एक्सेस तुरंत मिल जाता है.
- प्रोसेसर- फोन में Exynos 2400 प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें 4000mAh बैटरी है, जो 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है. यह भी IP48 रेटिंग और One UI 8 (Android 16 बेस्ड) के साथ पेश किया गया है.
- कैमरा- कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसके बैक में 50MP मेन कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. फ्रंट में 10MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे फोटो और वीडियो कॉलिंग का अनुभव शानदार बनता है.
कीमत और वैरिएंट
इस मॉडल को भी कंपनी ने दो वैरिएंट में लॉन्च किया है.
- 128GB/8GB- 89,999 रुपये
- 256GB/8GB- 95,999 रुपये
ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Unpacked: गैलेक्सी Z Fold 7 आया सामने, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार कैमरा, जानें फीचर्स
Latest Stories

Samsung Galaxy Unpacked: गैलेक्सी Z Fold 7 आया सामने, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार कैमरा, जानें फीचर्स

मस्क की स्टारलिंक को मिली भारत में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड लॉन्च करने की अंतिम मंजूरी, अब कंपनी करेगी ये काम

मोटोरोला ने भारत में लॉन्च किया नया Moto G96 5G स्मार्टफोन, प्रोसेसर के साथ दमदार है बैटरी; जानें कीमत
