Adani Enterprises का Q1 प्रॉफिट 50 फीसदी गिरा, रेवेन्यू में 14% की कमी; विंड टरबाइन में मिला पहला एक्सटर्नल ऑर्डर

Adani Enterprises ने FY26 की पहली तिमाही में 50 फीसदी की गिरावट के साथ 734 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी के रेवेन्यू और EBITDA में भी गिरावट आई. एयरपोर्ट बिजनेस ने 61 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ लीड किया. पहली बार विंड टरबाइन के लिए 300 मेगावाट का एक्सटर्नल ऑर्डर मिला. ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट शुरू किया गया और डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स में अच्छी प्रगति हुई.

अदानी एंटरप्राइजेज के पहली तिमाही के रिजल्ट जारी Image Credit: money9live.com

Adani Enterprises Q1 Result: अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises ने चालू वित्त वर्ष (FY26 की पहली तिमाही) के जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई है. टैक्स के बाद लाभ (PAT) में भी कमी आई है. आइए जानते हैं इस तिमाही में कंपनी का फाइनेंशियल प्रदर्शन कैसा रहा.

नेट प्रॉफिट में गिरावट

Adani Enterprises के जून तिमाही के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का PAT पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1,458 करोड़ रुपये से घटकर 734 करोड़ रुपये रह गया है. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 22,437 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के 26,067 करोड़ रुपये के मुकाबले 14 फीसदी कम है.

EBITDA भी 12 फीसदी गिरकर 4,300 करोड़ रुपये से 3,786 करोड़ रुपये रह गया है. हालांकि, इनक्यूबेटिंग बिजनेस से EBITDA 5 फीसदी बढ़कर 2,800 करोड़ रुपये हो गया, जिसने FY26 की पहली तिमाही में कुल EBITDA में 74 फीसदी का योगदान दिया.

एयरपोर्ट बिजनेस ने किया नेतृत्व

Adani ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि Adani Enterprises ने खुद को दुनिया के सबसे सफल इंफ्रास्ट्रक्चर इनक्यूबेटरों में से एक के रूप में स्थापित किया है. उन्होंने बताया कि इनक्यूबेटिंग बिजनेस से EBITDA में उल्लेखनीय बढ़ोतरी ऑपरेशनल मॉडल की मजबूती और स्केलेबिलिटी को दिखाता है. इस प्रदर्शन का नेतृत्व एयरपोर्ट बिजनेस ने किया है, जिसने EBITDA में साल-दर-साल 61 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है.

उन्होंने आगे कहा कि Navi Mumbai इंटरनेशनल एयरपोर्ट, कॉपर प्लांट और गंगा एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाओं के संचालन में आने से हम अगली पीढ़ी के अत्याधुनिक और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

पहली बार मिला विंड टरबाइन के लिए एक्सटर्नल ऑर्डर

कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, Adani New Industries ने भारत का पहला ऑफ-ग्रिड 5 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्लांट चालू किया है. इसके साथ ही विंड टरबाइन बिजनेस को 3.3 मेगावाट WTG के लिए 300 मेगावाट का पहला एक्सटर्नल ऑर्डर मिला है. इसके अलावा, 6 गीगावाट मॉड्यूल क्षमता के निर्माण कार्य भी निर्धारित समय के अनुसार चल रहे हैं.

डेटा सेंटर पर काम जारी

AdaniConnex Pvt Ltd ने नोएडा, हैदराबाद और पुणे के डेटा सेंटर की प्रगति की जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि नोएडा डेटा सेंटर का MEP कार्य प्रगति पर है. हैदराबाद डेटा सेंटर चरण II का MEP कार्य लगभग 72 फीसदी और पुणे डेटा सेंटर चरण I का कार्य लगभग 85 फीसदी पूरा हो चुका है.

यह भी पढ़ें: स्विगी का घाटा 96 फीसदी बढ़कर 1197 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 54 फीसदी का इजाफा, जानें- क्यों बढ़ा लॉस

एयरपोर्ट व रोड प्रोजेक्ट्स में भी प्रगति

Adani Airport Holdings ने छह हवाई अड्डों और MIAL में ECB और प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के जरिए 1.75 अरब डॉलर जुटाए हैं. मुंबई एयरपोर्ट को FY25–FY29 के लिए टैरिफ ऑर्डर प्राप्त हुआ है, जिसकी प्रभावी डेट 16 मई 2025 है. तिमाही के दौरान सात नए रूट और दो नई एयरलाइंस जोड़ी गईं. Adani Road Transport ने बताया कि तीन HAM परियोजनाएं 90 फीसदी से अधिक पूरी हो चुकी हैं, जबकि गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 85 फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है.

4 फीसदी गिरे शेयर

Adani Enterprises के शेयर में गुरुवार को 4.03 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के साथ इसका शेयर 2,430.70 रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी के शेयर में पिछले एक सप्ताह और पिछले एक महीने में भी गिरावट आई है. ये क्रमशः 7.09 फीसदी और 7.43 फीसदी टूटे हैं.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories