शार्क टैंक में BoAt वाले अमन गुप्ता ने इस कंपनी में लगाया था ₹12 लाख, 4 साल में बन गए ₹40 करोड़, याद आई company!
BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने खुलासा किया है कि शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 में स्नैक्स ब्रांड लेट्स ट्राय में किया गया उनका ₹12 लाख का निवेश चार साल में बढ़कर ₹40 करोड़ हो गया है. लगभग 33,233% रिटर्न के साथ ये शार्क टैंक इतिहास के सबसे सफल निवेशों में से एक माना जा रहा है.
बिजनेसमैन, एंजेल इन्वेस्टर और BoAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खुलासा किया है कि उनका शार्क टैंक इंडिया सीजन 1 के दौरान स्नैक्स ब्रांड लेट्स ट्राय (Let’s Try) में किया गया निवेश पिछले 4 वर्षों में अप्रत्याशित रूप से बड़ी कमाई में बदल गया है. गुप्ता ने बताया कि उन्होंने कंपनी में ₹12 लाख का शुरुआती निवेश किया था, जो अब बढ़कर ₹40 करोड़ हो चुका है. उन्होंने कहा कि उस समय लगभग किसी ने इस कंपनी में निवेश करने की इच्छा नहीं दिखाई, लेकिन अब इस निवेश ने उन्हें शानदार रिटर्न दिया, यहां तक कि उनके Nvidia में किए गए निवेश से भी अधिक है.
Nvidia चिप्स में पैसा नहीं बना पाया, लेकिन भुजिया चिप्स में पैसा बना लिया: गुप्ता
अमन गुप्ता ने X पोस्ट में लिखा, “मैं Nvidia चिप्स में पैसा नहीं बना पाया, लेकिन भुजिया चिप्स में पैसा बना लिया.” उन्होंने आगे कहा कि उनका निवेश सिद्धांत हमेशा से एक्सेल शीट पर कैलकुलेशन के बजाय फाउंडर्स पर भरोसा करने पर आधारित रहा है. उनके अनुसार, वे कंपनियों में विचारों से अधिक फाउंडर्स के जुनून, प्रतिबद्धता और क्षमता को प्राथमिकता देते हैं. लेट्स ट्राय में उनका निवेश सिर्फ चार वर्षों में लगभग 33,233% रिटर्न पर पहुंच गया है, जो Shark Tank India के इतिहास में अब तक का सबसे अच्छा निवेश परिणाम बताया जा रहा है. गुप्ता का मानना है कि यह सफलता जुनून, मेहनत और जोखिम लेने के साहस को समर्थन देने का परिणाम है.
किस्मत नहीं, रिस्क उठाने का रिजल्ट
अमन गुप्ता ने कहा कि कई लोग उनकी इस सफलता को किस्मत कहेंगे, लेकिन वे इसे अपनी समझ, जुनून को समर्थन देने और सही समय पर रिस्क उठाने का रिजल्ट मानते हैं.
क्या करती है Let’s Try
लेट्स ट्राय स्नैक्स बनाने वाली एक भारतीय कंपनी है, जो आलू वेफर्स, भुजिया और अन्य स्नैक्स बनाती है. कंपनी का दावा है कि उसके उत्पाद ट्रांस-फैट मुक्त, पाम ऑयल मुक्त, बिना कोलेस्ट्रॉल, बिना सफेद चीनी और उच्च फाइबर युक्त होते हैं. कंपनी के अनुसार, उनके स्नैक्स 100% मूंगफली के तेल में तैयार किए जाते हैं और उनमें प्रिजर्वेटिव, कृत्रिम स्वाद या रंग का उपयोग नहीं किया जाता है. कंपनी बिगबास्केट, ब्लिंकिट, फ्लिपकार्ट, अमेजन, स्विगी इंस्टामार्ट, डीमार्ट, रिलायंस रिटेल और जेप्टो सहित कई ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्ट बेचती है.