Amazon और Microsoft का मेगा AI निवेश: भारत में $52.5 अरब की प्लानिंग, क्या बढ़ेंगी नौकरियां?
भारत तेजी से ग्लोबल AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर हब के रूप में उभर रहा है. इसी बीच टेक दिग्गज Amazon और Microsoft ने भारत में बड़े निवेश का ऐलान किया है. दोनों कंपनियां आने वाले वर्षों में भारत में कुल मिलाकर $52.5 अरब यानी करीब £39.4 अरब का निवेश करेंगी.
Amazon ने बुधवार को घोषणा की कि वह साल 2030 तक भारत में $35 अरब का निवेश करेगी. इस निवेश का मकसद AI आधारित डिजिटाइजेशन को बढ़ावा देना, एक्सपोर्ट ग्रोथ को मजबूत करना और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करना है. कंपनी भारत को अपने अहम टेक और ऑपरेशंस हब के रूप में विकसित करना चाहती है.
वहीं, Microsoft ने एक दिन पहले ही भारत के AI इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए $17.5 अरब के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी. यह निवेश क्लाउड सर्विसेज, डेटा सेंटर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी क्षमताओं को बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा.
हाल के महीनों में भारत में ग्लोबल टेक कंपनियों का निवेश तेजी से बढ़ा है. इससे न सिर्फ टेक सेक्टर में नौकरियों के नए अवसर बनने की उम्मीद है, बल्कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को भी मजबूत सहारा मिल सकता है.
More Videos
Silver All Time High: पहली बार चांदी ₹1.90 लाख के पार, क्या आगे भी तेजी बनी रहेगी?
क्रिप्टो फ्रॉड पर सख्ती: ₹4,189.89 करोड़ के एसेट अटैच, 44,057 टैक्सपेयर्स को CBDT का नोटिस
खत्म हो जाएगी 10 मिनट वाली डिलीवरी? ब्लिंकिट के CEO दी चेतावनी




