Forbes: अंबानी बने रहे देश के सबसे अमीर शख्स, टॉप 10 की लिस्ट में DLF के मालिक ने की एंट्री, देखें पूरी लिस्ट

फोर्ब्स ने जुलाई 2025 की सबसे अमीर हस्तियों की सूची जारी की है. मुकेश अंबानी ना केवल भारत बल्कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जबकि गौतम अडाणी इस सूची में देश में दूसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं, जो पहली बार टॉप 10 में प्रवेश कर रहे हैं. साथ ही, सावित्री जिंदल इस सूची की एकमात्र भारतीय महिला अरबपति हैं. आइए पूरी लिस्ट देखें.

India's 10 richest people Image Credit: Getty, Canva

List of Rich Person in India: फोर्ब्स (Forbes) ने जुलाई 2025 तक के सबसे अमीर भारतीयों की रैंकिंग जारी की है. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि जुलाई 2025 तक मुकेश अंबानी भारत ही नहीं एशिया के सबसे अमीर शख्स के रूप में नामित हुए हैं. इनकी कुल संपत्ति लगभग 116 बिलियन डॉलर है. फोर्ब्स के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन वैश्विक स्तर पर 15वें स्थान पर हैं और 100 बिलियन डॉलर के क्लब के एकमात्र एशियाई सदस्य हैं. 4 जुलाई को फोर्ब्स ने भारत के 10 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी की है. इसमें सावित्री जिंदल (Savitri Jindal & Family) एक मात्र भारतीय महिला अरबपति हैं वहीं बैरन कुशल पाल सिंह इस सूची में शामिल होने पहले अरबपति हैं.

सावित्री जिंदल एक मात्र भारतीय महिला अरबपति

इस सूची (List of rich person in india: Forbes) में सावित्री जिंदल का नाम एक मात्र भारतीय महिला अरबपति के रूप में नामित हैं. उनके परिवार का नेतृत्व चौथे स्थान पर है. 37.3 बिलियन डॉलर (3,18,915 करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ, परिवार की संपत्ति ओपी जिंदल समूह से आती है, जो इस्पात और बिजली क्षेत्रों में एक प्रमुख खिलाड़ी है.

भारत रैंकनामनेट वर्थ (USD)आय का स्रोतआयुविश्व रैंक
1मुकेश अंबानी$115.3 Bरिलायंस इंडस्ट्रीज़6815
2गौतम अडानी$67.0 Bअडानी समूह6324
3शिव नादर$38.0 BHCL एंटरप्राइज7948
4सवित्री जिंदल एवं परिवार$37.3 Bओ.पी. जिंदल ग्रुप7549
5दिलीप संघवी$26.4 Bसन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज़6977
6सिरस पूनावाला$25.1 Bसीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया8481
7कुमार बिर्ला$22.2 Bआदित्य बिर्ला ग्रुप5895
8लक्ष्मी मित्तल$18.7 BArcelorMittal75116
9राधाकिशन दमानी$18.3 BDMart70122
10कुशाल पाल सिंह$18.1 BDLF93124
Source – Forbes

गौतम अडाणी दूसरे नंबर पर बरकरार

अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं. उनके अडानी समूह को भारत के सबसे बड़े हवाई अड्डे संचालक के रूप में मान्यता प्राप्त है. जनवरी 2023 में अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (HindenBerg Research) ने अपने रिपोर्ट में अडाणी पर स्टॉक में हेरफेर करने का आरोप लगाया था. रिपोर्ट जारी होने के बाद, समूह की स्टॉक कंपनियों में भारी गिरावट आई थी. जिससे बाजार मूल्य में $120 बिलियन से अधिक की गिरावट आई.

यह भी पढ़ें: नेहल मोदी का PNB घोटाले में क्या है कनेक्शन; दुबई बना था ब्लैक मनी को ठिकाने लगाने का सेंटर

DLF चेयरमैन पहली बार इस सूची में

सूची में नया नाम जुड़ा है, जो इस साल की शुरुआत में शामिल नहीं था. वह हैं प्रॉपर्टी बैरन कुशल पाल सिंह. वे डीएलएफ के एमिरेटस चेयरमैन हैं , जो बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनी है. वे पांच दशकों से इस समूह का नेतृत्व कर रहे हैं. 1961 में उनके ससुर ने इसकी शुरुआत की थी.

अरबपतियों की संख्या बढ़ी, संपत्ति कम हुई

फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार देश में मौजूदा वक्त में 205 अरबपति हैं. यह संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर है. पिछले साल भारत में 200 अरबपति थे. इन अरबपतियों की सामूहिक कुल संपत्ति अब तक 941 बिलियन डॉलर है, जो पिछले साल 954 बिलियन डॉलर से कम है.

यह भी पढ़ें: SEBI के नाम पर हो रही ठगी, Facebook पर लोगों को बनाया जा रहा निशाना, जानें कैसे बचें