अब बगैर किसी भारी निवेश के भारतीयों को मिलेगा UAE Golden Visa, जानें पूरी प्रक्रिया और फायदे
यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) ने गोल्डन वीजा पॉलिसी में बदलाव करते हुए एक नई नॉमिनेशन-बेस्ड स्कीम शुरू की है. अब भारतीय नागरिक केवल AED 1,00,000 (करीब 23.3 लाख रुपये) खर्च कर यूएई में जीवनभर रह सकते हैं, काम कर सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं. पहले इसके लिए करोड़ों रुपये का निवेश जरूरी था.

UAE Golden Visa: यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) ने गोल्डन वीजा पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए एक नया नॉमिनेशन-बेस्ड गोल्डन वीजा लॉन्च किया है. इस नई स्कीम के तहत अब भारतीय नागरिकों को करोड़ों रुपये निवेश करने की जरूरत नहीं है. वे केवल AED 1,00,000 (करीब 23.3 लाख रुपये) की फीस देकर यूएई में लंबे समय तक रह सकते हैं, काम कर सकते हैं और पढ़ाई कर सकते हैं. इससे पहले गोल्डन वीजा के लिए भारतीयों को या तो AED 2 मिलियन (करीब 4.66 करोड़ रुपये) की प्रॉपर्टी में निवेश करना होता था या यूएई में बड़े स्तर पर बिजनेस सेटअप करना पड़ता था.
कैसे करें आवेदन?
इस नई पॉलिसी में एक नॉमिनेशन प्रोसेस शामिल है. यानी आवेदन करने वाले व्यक्ति को कुछ शर्तों पर चयनित किया जाएगा. चयन के बाद उन्हें गोल्डन वीजा मिल सकेगा, जो जीवन भर यूएई में रेजीडेंसी का फायदा देगा. गोल्डन वीजा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी काफी सरल है. इसके लिए आपको icp.gov.ae पर जाकर ‘Golden Visa’ सेक्शन में जाना होगा. वहां अपनी जरूरत के हिसाब से वीजा कैटेगरी चुनकर आवेदन शुरू कर सकते हैं. आवेदन करते समय व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और फीस का ऑनलाइन भुगतान करना होगा. आवेदन पूरा करने के बाद फॉर्म को सेव कर लें और उसका प्रिंट आउट भी निकालें.
क्या है नए वीजा के फायदे?
यूएई गोल्डन वीजा के फायदे भी जबरदस्त हैं. इसके तहत लंबी अवधि का रेजिडेंसी परमिट, वर्क परमिशन के लिए अलग स्पॉन्सर की जरूरत नहीं, शिक्षा और हेल्थकेयर की सुविधाएं, बिजनेस और रियल एस्टेट में निवेश के अवसर, टैक्स बेनेफिट्स और परिवार के सदस्यों के लिए भी रेजीडेंसी की सुविधा मिलती है. आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में पासपोर्ट और यूएई वीजा की कॉपी, पासपोर्ट साइज कलर फोटो, बैंक स्टेटमेंट, हेल्थ इंश्योरेंस, पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी विवरण शामिल हैं.
किसके लिए खास है ये बदलाव?
इस बीच, खाड़ी देशों (GCC) ने भी एक नए यूनिफाइड टूरिस्ट वीजा की तैयारी कर ली है. GCC ग्रैंड टूरिस्ट वीजा यूरोप के शेंगेन वीजा की तरह होगा, जिससे 6 खाड़ी देशों में एक ही परमिट से यात्रा करना संभव होगा. यह वीजा जल्द लॉन्च किया जाएगा और इससे टूरिज्म को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा. यह बदलाव उन भारतीयों के लिए खासतौर पर राहत भरा है, जो यूएई में करियर, बिजनेस या लंबे समय तक रेजीडेंसी की प्लानिंग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- एक-दो नहीं… अमेरिका में एक साथ 5 नौकरियां कर रहा था ये भारतीय इंजीनियर, रोजाना कमा रहा था 2.5 लाख रुपए!
Latest Stories

कौन हैं वैभव तनेजा जिन्हें मस्क की पार्टी में मिला अहम रोल, जानें भारत से क्या है कनेक्शन

हूती विद्रोहियों के निशाने पर फिर व्यापारिक जहाज, लाल सागर में बनाया निशाना

मस्क का बड़ा ऐलान, लॉन्च की खुद की पॉलिटिकल पार्टी, अब चुनाव में ट्रंप को देंगे सीधी टक्कर
