मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी महंगा किया दूध, जानें- कितने रुपये बढ़ गई कीमत
Amul Hike Milk Price: भारत के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने दूध प्रोडक्ट्स की कीमतों में नए सिरे से बदलाव करते हुए गुरुवार, 1 मई 2025 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. मदर डेयरी ने बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया था.
Amul Hike Milk Price: मदर डेयरी के बाद अमूल ने भी दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है. भारत के प्रमुख डेयरी ब्रांड अमूल ने अपने दूध प्रोडक्ट्स की कीमतों में नए सिरे से बदलाव करते हुए गुरुवार, 1 मई 2025 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. उपभोक्ताओं को अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जो गुरुवार 1 मई से लागू हो जाएगी.
सभी वैरिएंट पर बढ़ोतरी का असर
कीमतों में बढ़ोतरी का असर अमूल स्टैंडर्ड दूध, भैंस दूध, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, टी-स्पेशल, ताजा और गाय के दूध पर होगा. खेड़ा जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ लिमिटेड, आणंद द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आधा लीटर अमूल स्टैंडर्ड दूध की कीमत 30 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये कर दी गई है. यानी प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा किया गया है.
अमूल गोल्ड की कीमत 65 रुपये से बढ़कर 67 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि स्लिम एंड ट्रिम दूध की कीमत अब 24 रुपये से बढ़कर 25 रुपये प्रति 500ml हो गई है. ये समायोजन डेयरी क्षेत्र में व्यापक रुझानों के अनुरूप हैं, जहां बढ़ते तापमान और उसके परिणामस्वरूप होने वाली हीटवेव ने दूध उत्पादन और खरीद लागत को प्रभावित किया है.
जून 2024 के बाद पहली बढ़ोतरी
अमूल ने कहा कि यह वृद्धि महंगाई दर के जरिए मैक्सिमम सेलिंग प्राइस (MRP) में 3-4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाती है, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से कम है. जून 2024 के बाद अमूल दूध की कीमत में कोई वृद्धि नहीं की गई थी.
मदर डेयरी ने बढ़ाए थे दाम
मदर डेयरी ने बुधवार से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. मदर डेयरी दिल्ली-NCR क्षेत्र में अपने बूथों, स्थानीय दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए हर दिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है.
यह भी पढ़ें: मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, जानें- अब कितने रुपये में मिलेगा एक लीटर